कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में बीच सड़कों पर घूम रहे आवारा कुत्तों का आतंक (Terror of Stray Dogs) कम होने का नाम नहीं ले रहा। हाल ये हो गए हैं कि दिनों-दिन स्ट्रीट डॉग्स (Street Dogs) की बढ़ती आबादी के कारण कुत्तों के काटने के मामले (Dog Bite Cases) में भी तेजी आ रही है। वहीं अब गर्मी बढ़ने के साथ ही आवारा कुत्तों हिंसक होने लगे हैं। घर के बाहर खेल रहे दो मासूम बच्चों पर जानलेवा हमला किया।
दरअसल, जैसे-जैसे तापमान का पारा चढ़ रहा है वैसे ही आवारा कुत्ते हिंसक होने लगे हैं। और लोगों को काटने की घटनाएं बढ़ रही हैं। जिससे लोगों में डर का माहौल है। शहर में एक बार फिर स्ट्रीट डॉग्स का आतंक देखने को मिला। जहां दो मासूम बच्चों पर जानलेवा हमला किया है। जिसमें 5 साल के मासूम धीरज बघेल की आंख के पास सात टांके आए। वहीं 2 साल की मासूम जान्हवी के चेहरे और आंख के पास काटा।
इतना ही नहीं बच्ची को सिर-पैर में भी चोट आई है। परिजनों दोनों को लहूलुहान हालत में जयारोग्य अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उन्हें एंटी रेबीज इंजेक्शन के साथ घावों का इलाज किया। अगर बात बीते 24 घंटे की करें तो शहर के 3 प्रमुख अस्पतालों में डॉग बाइट के 366 मरीज पहुंचे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें