अयोध्या में बड़ा हादसा हो गया. यहां सेवरा मोड़ के पास 3 डंपर आपस में भिड़ गए. जिसमें दो डंपर में भीषण आग लग गई. डंपर में लगी आग इतनी जल्दी भड़क गई कि उसमें मौजूद चालक और परिचालक को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला. लिहाजा दोनों की जलकर दर्दनाक मौत हो गई.

मौके की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक दो लोगों की मौत हो चुकी थी. शव इतने जल चुके थे कि उन्हें पहचानना मुश्किल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ये हादसा सुबह रायबरेली नेशनल हाईवे पर हुआ है.

इसे भी पढ़ें : सिलेंडर फटने से लगी भयंकर आग, पड़ोसियों के घर भी चपेट में आए, तीन बकरियों की मौत, दो मवेशी भी झुलसे

अचनाक ब्रेक मारने से हुआ हादसा

पुलिस के मुताबिक एक डंपर ने अचानक ब्रेक लगा दिया, तभी पीछे से आ रहे दो और डंपर आपस में टकरा गए. इससे दोनों डंपरों में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भड़क गई. जिसकी लपटें 1 किमी दूर से दिखाई दे रही थी. थोड़ी देर बाद इनायतनगर थाना प्रभारी देवेंद्र नाथ पांडेय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद फायर स्टेशन से गाड़ियों पहुंची. दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग बुझने के बाद पुलिस ने सबसे पीछे वाले डंपर से दो जले हुए शव को बाहर निकाला.