Waqf Amendment Bill in Parliament: बस कुछ पल का इंतजार और संसद के लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक-2024 पेश होगा। केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) प्रश्नकाल के बाद दोपहर 12 बजे इसे सदन में चर्चा के लिए पेश करेंगे। इसके बाद बिल पर 8 घंटे चर्चा होगी। वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश होने से पहले इंडिया अलांयस के घटक दलों ने बड़ी बैठक की। बैठक के बाद पूरे विपक्ष ने सर्वसम्मति से लोकसभा में इस बिल पर चर्चा करने और संसद में इसके विरुद्ध वोट करने का फैसला लिया। वहीं बिल के विरोध में AIMIM ने देशव्यापी प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।
AIMIM दिल्ली स्टेट प्रेसिडेंट शोएब जमई ने कहा कि अगर वक़्फ़ बिल जबरन मुसलमानो पर थोपने की कोशिश की गई तो देशव्यापी आंदोलन होगा और इसकी शुरुआत दिल्ली से करेंगे। पिछली बार आंदोलन जहां से खत्म हुआ था शुरूआत वहीं से होगी। हम अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का इस्तेमाल करेंगे और संविधान में अल्पसंख्यकों को दिए गए अधिकार पर हमला बर्दाश्त नहीं करेंगे।
सत्ता पक्ष और विपक्षी सांसदों की बैठक
वक्फ संशोधन बिल पेश होने से पहले संसद भवन में सत्ता पक्ष के सांसदों की मीटिंग हुई। ये बैठक संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू के ऑफिस में हुई। इधर, विपक्ष के नेता (LoP) राहुल गांधी ने कांग्रेस सांसदों की बैठक ली।
मीडिया से बात बात करते हुए केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है और आज लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया जाएगा और यह विधेयक देश हित में पेश किया जा रहा है। करोड़ों मुसलमान ही नहीं बल्कि पूरा देश इसका समर्थन करेगा। जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं, वे राजनीतिक कारणों से ऐसा कर रहे हैं। मैं सदन में तथ्य पेश करूंगा और मैं यह भी चाहता हूं कि अगर कोई विरोध करता है तो वह तर्क के आधार पर विरोध करे और हम उसका जवाब भी देंगे। क्योंकि जब हम ऐसा विधेयक ला रहे हैं तो बहुत सोच-समझकर और तैयारी करके आए हैं।
कांग्रेस सांसद काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे
कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे। वे एक तख्ती लिए हुए थे- रिजेक्ट वक्फ बिल (वक्फ बिल को खारिज करते हैं)। कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियां वक्फ संशोधन बिल का विरोध कर रही हैं।
इमरान मसूद बोले- संविधान के साथ किया जा रहा मजाक
वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, “हम सदन में चर्चा करने के लिए तैयार हैं। सरकारी बार-बार कह रही है कि मुस्लिम समुदाय का कुछ नहीं बगड़ेगा, लेकिन सरकार ने इसमें (वक्फ) संशोधन करके यह प्रावधान कर दिया है कि कोई भी संपत्ति जो सरकारी हो, जिसमें सरकारी हिस्सेदारी हो या वे विवादास्पद हो, उसे जब तक वक्फ नहीं माना जाएगा, तब तक उसकी जांच अधिकारी को दी जाएगी। जब तक जांच नहीं होगी तब तक वह संपत्ति वक्फ की नहीं रहेगी। विवाद की जो स्थिति पूरे देश में खड़ी हुई है वह बहुत खतरनाक है. संविधान के साथ पूरी तरह से मजाक किया जा रहा है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक