हॉलीवुड स्टार वैल किल्मर (Val Kilmer) का निधन हो गया है. कैंसर से जंग जीच चुके वैल किल्मर (Val Kilmer) ने 65 साल की उम्र में निमोनिया के कारण दुनिया को अलविदा कह दिया है. साल 2014 में उन्हें गले के कैंसर का पता चला था और बाद में वे ठीक हो गए थे. हालांकि उनकी बेटी मर्सिडीज किल्मर ने कहा कि उनके निधन का कारण निमोनिया था.

बता दें कि वैल किल्मर (Val Kilmer) ने हॉलीवुड को टॉप सीक्रेट, टन गन, रियल जीनियस, द डोर्स, बैटमैन फॉरएवर, किस किस बैंग बैंग, द स्नोमैन जैसी कई फिल्में दी हैं. इसके अलावा कई अन्य फिल्मों में अपनी एक्टिंग के लिए उन्हें जाना जाता था. उन्हें आखिरी बार साल 2022 में टॉप गन: मेवरिक (Top Gun: Maverick) में देखा गया था, और अब ये उनकी अंतिम फिल्म भी हो गई है.
Read More – Splitsvilla 13 के विनर Jay Dudhane ने पहाड़ों में Harshala Patil से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो …
वैल किल्मर (Val Kilmer) ने साल 1984 में आई फिल्म ‘टॉप सीक्रेट!’ (Top Secret!) से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उन्होंने निक रिवर्स की भूमिका निभाई थी. इसके बाद साल 1986 में टॉम क्रूज के साथ टॉप गन (Top Gun) में अभिनय किया और फैंस ने इसे काफी पसंद किया था. साल 1995 में आई फिल्म बैटमैन फॉरएवर (Batman Forever) में वैल किल्मर (Val Kilmer) ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …
साल 2021 में वैल किल्मर (Val Kilmer) अपने जीवन और करियर पर बनी डॉक्यूमेंट्री ‘वैल’ (Val) में नजर आए. इस फिल्म का प्रीमियर कान्स फिल्म फेस्टिवल में हुआ था और इसे सीमित सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. यह प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. फिल्म में गले के कैंसर से उनकी लड़ाई को भी दिखाया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक