कैमूर। राजधानी समेत सभी जगहों पर चैती छठ महापर्व का आयोजन किया जा रहा है। 4 दिवसीय अनुष्ठान शुरू हो चुका है। इसको लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम ने घाटों की सफाई, अप्रोच पथ पर लाइटिंग, पेयजल, शौचालय और चेंजिंग रूम की व्यवस्थाएं की है. गंगा घाट और तालाबों में जाकर व्रती चैती छठ के दौरान अर्घ्य दे सकती है.
छठ व्रतियों को नहीं हो दिक्कत
भगवान भास्कर के निमित किया जाने वाला यह पर्व मंगलवार से शुरू हो गया है। पहले दिन नहाय खाय है और आज यानी 2 अप्रैल को खरना है। इसके साथ 3 अप्रैल को संध्या अर्घ्य है, तो 4 अप्रैल को सुबह का अर्घ्य होगा। इसको लेकर जिला प्रशासन ने सारी व्यवस्था कर ली है। 3 अप्रैल को चैती छठ को लेकर गंगा किनारे ट्रैफिक व्यवस्था में भी परिवर्तन किए गए है, जिससे छठ व्रत करने वाले लोगों को दिक्कत नहीं हो
पुलिस अधिकारी तैनात किए जाएंगे
कैमूर में चैत छठ की तैयारियों के बारे में एसडीएम मोहनिया राकेश कुमार सिंह ने कहा, “मोहनिया नगरपालिका परिषद को चैत छठ पूजा के लिए सफाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। इसके अतिरिक्त, मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी तैनात किए जाएंगे।
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें