सहरसा/ विकास कुमार की रिपोर्ट। जिले के लक्ष्मीनिया चौक पर स्थित होम्योपैथी कॉलेज के समीप एक मकान में 24 वर्षीय ललटू कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने हत्या का अंदेशा जताया है और पुलिस प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग की है।
मृतक की हुई पहचान
मृतक की पहचान मधेपुरा जिले के घेलाड़ थाना अंतर्गत झिटकिया गांव वार्ड 07 निवासी शिवकुमार यादव के 24 वर्षीय पुत्र ललटू कुमार के रूप में हुई है। मृतक तीन भाइ बहनों में सबसे छोटा है। मृतक के बहनोई का मकान सहरसा नगर निगम के लक्ष्मीनिया चौक पर स्थित है। जंहा वो खुद उनके मकान में रहकर पढ़ाई के साथ साथ ट्यूशन पढ़ाता था।
डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया
मृतक के मामा ने बताया कि मंगलवार की रात करीब साढ़े 9 बजे कमरा खुला था और उसका शव फदे से लटका होने पर बगल के लड़कों ने उठा कर उसे निजी क्लिनिक में ले जाया गया। जहां उसको जाँच कर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
निष्पक्ष जांच की जा रही
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है और मामले में एफएसएल की टीम को बुलाकर तहकीकात की जा रही है। सहरसा सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि प्रथम सूचना पर यह जानकारी मिली है कि यह खुदकुशी का मामला है, लेकिन परिजनों के आरोपों को देखते हुए निष्पक्ष जांच की जा रही है।
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें