हेमंत शर्मा, रायपुर. गुरुवार को पखांजूर के परतापुर थाने के माहला जंगल में सर्चिग पर निकले फोर्स पर नक्सलियों ने हमला बोला था. जिसमें बीएसएफ के सहायक उपनिरीक्षक बोरो सहित आरक्षक रामकृष्णन, आरक्षक सोमेश्वर और आरक्षक इशरार खान शहीद हो गए. आज रायपुर में माना चौथी बटालियन में शहीद जवानो को श्रद्धांजलि दी गई.
सीएम भूपेश बघेल ने नक्सली हमले में शहीद सीआरपीएफ के जवानों को सुबह माना कैम्प स्थित चौथी बटालियन परिसर में श्रद्धांजलि अर्पित की है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, डीजीपी डीएम अवस्थी के साथ ही बीएसएफ, सीआरपीएफ सहित बड़ी संख्या में जवान मौजूद रहे.
सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि नक्सली हमले में चार बीएसएफ जवानों की शहादत बेहद दुखद है.शहीद परिवार के साथ हमारी पूरी संवेदना है.देश के लिए उन्होंने प्राणों की आहुति दी..उन्हें मैं श्रध्दांजलि अर्पित करता हुं..दुखद इसलिए भी है कि कैम्प के कुछ ही दूरी पर यह घटना हुई.
साथ ही उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से अभी तक के 17 नक्सली हमारे जवानों ने मार गिराए है और यह पहली घटना है.दूसरी बात यह है कि जो आदिवासियों को विश्वास में लेंने की बात है. वहां परंपरागत रूप से रहने वाले जो और लोग है. उन्हें विश्वास में लेने की बात है यह अभियान आचार संहिता खत्म होने के बाद शुरुआत करेंगे.इसको आगे बढ़ाएंगे. सबसे चर्चा करने के बाद ही फिर आगे रणनीति तैयार करेंगे.