पीलीभीत. एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां तीन कार आपस में भिड़ गई. हादसा इतना भयानक था कि एक कार पुल से नीचे जा गिरी. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. घटना में 6 लोग घायल हुए है. 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

इसे भी पढ़ें- सौरभ के ‘हत्यारों’ का ये कैसा रूप! कातिल मुस्कान ने जेल में जमकर किया डांस, सनकी साहिल को…

बता दें कि घटना पीलीभीत-पूरनपुर हाईवे पर गजरौला थाना क्षेत्र में माला नदी पुल पर उस वक्त घटी, जब पति-पत्नी दवा लेकर पीलीभीत से दवा लेकर अपने गांव पिपरिया करम लौट रहे थे. इसी दौरान पूरनपुर की तरफ से आ रही कार से उनका कार टकरा गई. तभी एक और कार आकर टकरा गई.

इसे भी पढ़ें- इश्क, इंकार और इंतकामः भाई की साली से हुई बेइंतहा मोहब्बत, फिर दोनों के बीच हुआ कुछ ऐसा जानकर कांप जाएगी रूह…

तीनों कार के बीच भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि पति-पत्नी कार समेत पुल से नीचे जा गिरे. घटना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया. राहगीरों ने मौके पर पहुंचकर सभी को कार से बाहर निकाला और घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने घटना में घायल 6 लोगों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है.