BIHAR TOP NEWS TODAY: बिहार (BIHAR) में आज बुधवार 2 अप्रैल को क्या कुछ खास रहा? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं. आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

लालू यादव की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली रवाना

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की आज बुधवार (2 अप्रैल) सुबह अचानक तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली ले जाने की तैयारी थी. हालांकी इस बीच उनका ब्लड शुगर काफी बढ़ गया, जिसके बाद उन्हें पटना स्थित एक अस्पताल में ही भर्ती कराया गया. मौके पर राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव मौजूद रहें. देर शाम उन्हें दिल्ली ले जाया गया. पढ़ें पूरी खबर…

ये भी पढ़ें-  ‘कलेजा वाले व्यक्ति हैं लालू यादव’, तेजस्वी यादव ने पिता के सेहत को लेकर दी जानकारी, कहा- कई दिनों से खराब चल रही थी तबीयत

राजद ने वक्फ बिल को बहुलतावादी संस्कृति पर हमला बताया

राजद सांसद सुधाकर सिंह ने कहा कि, वक्फ बिल बहुलतावादी संस्कृति पर हमला है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि इसमें पिछड़ों और महिलाओं को भी आरक्षण दिया जाएगा. जब राम मंदिर के ट्रस्ट का निर्माण हो रहा था, उसमें क्यों नहीं आरक्षण दिया गया. क्या कब्रिस्तान, मस्जिदें, अनाथालय आमदनी का जरिया बनेंगे. पढ़ें पूरी खबर…

चुनाव से पहले बीजेपी की प्रदेश कमेटी में बड़ा बदलाव

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले बिहार बीजेपी की प्रदेश कमेटी में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा और इसकी तैयारी बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कर लिया है. खबर यह है कि इस बार प्रदेश कमेटी में 40 फ़ीसदी नए चेहरे दिखेंगे. साथ ही इस बार संगठन में 30% महिलाएं होंगी. पढ़ें पूरी खबर….

पासवान परिवार में गहराया संपत्ति विवाद, FIR दर्ज

रामविलास पासवान का परिवार एक बार फिर विवादों में घिर गया है. चिराग पासवान और पशुपति कुमार पारस पहले ही लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) को लेकर आमने-सामने हैं. अब घर के भीतर चल रही रार ने इस परिवार की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. संपत्ति विवाद को लेकर चिराग पासवान की बड़ी मां ने पशुपति पारस और उनकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज काई है. पढ़ें पूरी खबर…

ये भी पढ़ें- ‘ये लोग चारा और जमीन खाने में माहिर’, ललन सिंह का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला, कहा- इन्हें जवाब देना जरूरी नहीं…

पटना में 20 बदमाशों ने घर पर की ताबड़तोड़ फायरिंग

पटना के बिहटा इलाके में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर गोलीबारी और मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है. जहां इस घटना में एक महिला को गोली भी लगी है. वहीं, कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. मिली जानकारी के अनुसार बिहटा थानाक्षेत्र के डुमरी गांव में जमीनी विवाद को लेकर देर रात 20 की संख्या में बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई. पढ़ें पूरी खबर….

बिहार में रद्द ​होंगे 1.5 करोड़ से अधिक राशन कार्ड

बिहार में एक दिन पहले डाक विभाग ने 50 हजार से ज्यादा खाते बंद किए. डाक विभाग के बाद अब खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने एक नोटिस जारी कर कहा है कि, 31 मार्च तक राशन कार्ड का जो भी राशन कार्ड धारक (Ration Card Holders in Bihar E-KYC) ई-केवाईसी पूरा नहीं किया होगा ऐसे लोगों को राशन सेवा से वंचित कर दिया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर….

सुप्रीम कोर्ट पहुंचा बिहार में 300 पुल गिरने का मामला

बिहार में निर्माण के दौरान पुल गिरने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. कोर्ट ने इस पर सुनवाई करने के बाद याचिका को पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) ट्रांसफर कर दिया. हाईकोर्ट इस पर 14 मई से सुनवाई शुरू करेगा. याचिकाकर्ता ने बिहार (Bihar) सरकार को पुलों का ऑडिट करने का निर्देश देने की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर…..

सारण में पेड़ पर लटका मिला युवती का शव

सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मटियार एवं जैतिया गांव के बीच स्थित एक बगीचे के पेड़ पर लटका युवती का शव मिलने पर सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान की जा चुकी है. बगीचे में घूमने गए स्थानीय लोगों ने शव को लटका हुआ देखा, जिसकी सूचना उन्होंने मांझी थाना पुलिस को दी. पढ़ें पूरी खबर….

ये भी पढ़ें- Bihar News: भारत के जड़ी बूटी का अमेरिका में बजेगा डंका, बिहार के किसान होंगे मालामाल…

जहानाबाद में शिक्षिका को घर में घुसकर मारी गोली

जहानाबाद जिले के काको प्रखंड अंतर्गत पहल बिगहा गांव में मंगलवार की देर रात्रि नकाबपोश बेखौफ अपराधियों ने एक महिला शिक्षिका को उसके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद भागने के दौरान अपराधियों ने घर के आगे खड़े वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया और दहशत फैलाने के उद्देश्य से दर्जनों राउंड फायरिंग करते हुए मौके से भाग निकले. पढ़ें पूरी खबर…

ये भी पढ़ें- बिहार में अपराधी बा, अपराधी के बन्दूक में गोली बा…राजद ने एक बार फिर से क्राइम बुलेटिन जारी कर बिहार सरकार को घेरा