बीडी शर्मा, दमोह. जिले के बबलीगढ़ धाम में बाल ब्रह्मचारी मानसिंह लोधी की 72 घंटे की समाधि बुधवार दोहपर को पूरी हो हुई. जब वो बाहर निकले तो हजारों की तादात में लोग स्वागत के लिए मौजूद थे. इसके अलावा विधायक उमा देवी खटीक और कई बड़े नेता भी वहां पहुंचे थे.

स्थानीय लोगों ने समाधि की मिट्टी हटाकर बाबा को बाहर निकाला. जिसके बाद डॉक्टरों की टीम ने बाबा का स्वास्थ्य परीक्षण किया. बाबा पूरी तरह से स्वस्थ हैं. मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि यह समाधि उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए और सुख समृद्धि के लिए ली थी.

इसे भी पढ़ें- 72 घंटे की समाधि का आज होगा समापन: ब्रह्मचारी मान सिंह ने तीन फीट गहरे गड्ढे के अंदर घुटनों के बल बैठ कर ली थी समाधि

उन्होंने अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि जैसे ही वह समाधि में जाते हैं, केवल 10 मिनट तक उनके प्राण धरती पर रहता है. फिर ब्रह्म में लीन हो जाते हैं. बता दें कि समाधि रविवार दोपहर 2 बजे से बुधवार दोपहर 2 बजे तक चली. मंदिर परिसर में 3 फीट गहरा और 5×5 फीट चौड़ा गड्ढा खोदा गया था.

इसे भी पढ़ें- नवरात्रि पर बाल ब्रह्मचारी महाराज ने ली समाधि: यहीं पर विराजित हैं हनुमान, दर्शन करने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़