लखनऊ. सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को प्रयागराज दौरे पर रहेंगे. यहां वे निषादराज गुहा के जन्मोत्सव के अवसर पर कार्यक्रम में शामिल होंगे. ओडीओपी पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ करेंगे. साथ ही 579 करोड़ की 181 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा वे गाइड, नाविकों-होम स्टे संचालकों को प्रशस्ति पत्र देंगे. वहीं 1,400 मत्स्य पालकों को 20 करोड़ अनुदान राशि भी देंगे.
काशी दौरे पर संघ प्रमुख
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत गुरुवार को काशी दौरे पर रहेंगे. आज से 7 अप्रैल तक वे वाराणसी में कई कार्यक्रम में शामिल होंगे. शताब्दी वर्ष की तैयारियों पर चर्चा करेंगे. अभियान को लेकर स्वयंसेवकों से संवाद भी करेंगे. संघ का साहित्य काशी के हर घर तक पहुंचेगा. संघ हर गांव, हर बस्ती, घर-घर अभियान चलाएगा. अक्टूबर-नवंबर से स्वयंसेवक ये अभियान चलाएंगे. अपने प्रवास के दौरान भागवत प्रबुद्ध वर्ग से मिलेंगे और उनसे संवाद भी करेंगे.
इसे भी पढ़ें : UP WEATHER UPDATE : गर्मी से मिल सकती है राहत, प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना, तेज हवा चलने के आसार
कस्तूरबा गांधी बालिका स्कूलों में अब इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई
यूपी में 125 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में अब इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई होगी. इन विद्यालयों में कक्षा आठ तक ही नि:शुल्क आवासीय शिक्षा दी जा रही थी. जो अब बढ़ाई जाएगी. इसमें हर विद्यालय में कक्षा 9 में 100 सीटों पर प्रवेश लिए जाएंगे. ऐसे में कुल 12500 छात्राओं को प्रवेश का अवसर मिलेगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें