पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन (Mawra Hocane) जल्द ही नए हिंदी म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली हैं. इस हिंदी म्यूजिक वीडियो में उनके साथ सिंगर अखिल सचदेवा (Akhil Sachdeva) भी नजर आने वाले हैं. इस गाने का टाइटल ‘तू चांद है’ रखा गया है, जो 4 अप्रैल, 2025 को नोविस रिकॉर्ड्स के बैनर तले रिलीज किया जाएगा.

मावरा होकेन ने संगीत वीडियो में किया डेब्यू

‘तू चांद है’ से मावरा होकेन (Mawra Hocane) हिंदी म्यूजिक वीडियो में डेब्यू करने वाली हैं. इस बारे में बात करते हुए मावरा होकेन (Mawra Hocane) ने कहा, “संगीत वीडियो ने मुझे हमेशा मोहित किया है, और मैं इससे बेहतर गीत की उम्मीद नहीं कर सकती थी. तू चांद है शुद्ध जादू है, और टीम के साथ काम करना एक अच्छा अनुभव रहा है. मैं अपने फैंस को इस वीडियो को दिखाने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती.”

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

अखिल सचदेवा ने शेयर किया फर्स्ट लुक

बता दें कि अखिल सचदेवा (Akhil Sachdeva) ने इंस्टाग्राम पर इस म्यूजिक वीडियो का एक पोस्टर शेयर करते हुए इसकी जानकारी दी है. इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हमारी तरफ से आपके लिए एक खास गाना… इस खूबसूरत धुन को आप सभी के साथ शेयर करने के लिए बहुत उत्साहित हूं. मैं आपके इसे सुनने का इंतजार नहीं कर सकता. 4 अप्रैल को रिलीज हो रहा है, एक्सक्लूसिव तौर पर @novicerecordsofficial पर. बने रहिए.”

Read More – Splitsvilla 13 के विनर Jay Dudhane ने पहाड़ों में Harshala Patil से की सगाई, सोशल मीडिया पर शेयर किया फोटो …

मावरा होकेन के साथ काम करने पर बोले अखिल सचदेवा

अखिल सचदेवा (Akhil Sachdeva) को तेरा बन जाऊंगा, चन्ना वे और सांवरे जैसे गानों के लिए जाना जाता है, उन्होंने मावरा होकेन (Mawra Hocane) के साथ इस प्रोजेक्ट को लेकर अपनी उत्सुकता भी जाहिर की है. उन्होंने कहा, “तू चांद है मेरे द्वारा काम किए गए सबसे खास गानों में से एक है और मावरा की मौजूदगी इस गाने को और भी जादुई बना रही है.”