Share Market Update: शेयर बाजार में आज यानी 3 अप्रैल को गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स −212.38 (-0.28%) से ज्यादा अंकों की गिरावट के साथ 76,405.06 पर कारोबार कर रहा है.

वहीं, निफ्टी करीब −42.70 (-0.18%) अंकों की गिरावट के साथ 23,289.65 पर कारोबार कर रहा है. आज आईटी, ऑटो और बैंकिंग शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है.

Also Read This: Best Selling SUV: भारत की नंबर 1 SUV बनी Hyundai Creta, 15 लाख यूनिट्स की हुई बिक्री…

एशियाई बाजारों में गिरावट (Share Market Update)

एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 2.95%, चीन का शंघाई कंपोजिट 0.50% और हांगकांग का हैंग सेंग इंडेक्स 1.77% की गिरावट के साथ बंद हुआ.

2 अप्रैल को अमेरिका का डाउ जोंस 0.56% की बढ़त के साथ 42,225 पर बंद हुआ. नैस्डैक कंपोजिट 0.87% बढ़ा, जबकि एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.67% की बढ़त के साथ बंद हुआ.

2 अप्रैल को विदेशी निवेशकों (एफआईआई) ने 1,538 करोड़ रुपए के शेयर बेचे. वहीं, घरेलू निवेशकों (डीआईआई) ने 2,808 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे.

बाजार में गिरावट की तीन वजहें (Share Market Update)

ट्रंप का पारस्परिक टैरिफ: अमेरिका ने भारत पर 26% टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. भारत के अलावा चीन पर 34%, यूरोपीय संघ पर 20%, South Korea पर 25%, जापान पर 24%, Vietnam पर 46% और Taiwan पर 32% tariff लगाया जाएगा.

Also Read This: UPI Down: Google Pay से Paytm समेत कई ऐप्स ठप, SBI तक के यूजर्स भी हो रहे परेशान…

विदेशी निवेशकों की बिकवाली: विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) लगातार भारतीय शेयर बाजार से पैसा निकाल रहे हैं. यह बिकवाली बाजार में दबाव बढ़ने की बड़ी वजह हो सकती है.

आर्थिक अनिश्चितता: वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंका और 2025 की पहली तिमाही में अमेरिकी जीडीपी में 2.8% की गिरावट ने निवेशकों का भरोसा कम कर दिया है. इससे शेयर बाजार में अस्थिरता बढ़ रही है.

जानिए कल बाजार का कैसा था हाल ? (Share Market Update)

कल यानी 2 अप्रैल को शेयर बाजार में तेजी रही. सेंसेक्स 592 अंक चढ़कर 76,617 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 166 अंक चढ़कर 23,332 पर बंद हुआ.

Also Read This: डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वार पर मोदी सरकार की पहली प्रतिक्रिया आई, फैसले को बताया ‘Mixed Bag’, जानें ये क्या होता है?