मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के टीकमगढ़ से सड़क (Road from Tikamgarh) हादसे की बड़ी खबर सामने आई है। यहां दो बसों की क्रॉसिंग के दौरान एक बस रोड़ किनारे खाई में जा गिरी (Ditch on the Side of the Road)। जिससे 15 यात्री घायल हो गए। जिन्हें गंभीर चोट आई है। सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
कैसे हुआ हादसा
ग्वालियर से सागर जा रही महाकाल कंपनी की बस अचानक खाई में जा गिरी, जिससे यात्रियों में हड़कंप मच गया। यह हादसा तब हुआ जब बड़ागांव के सीएम राइजड स्कूल के पास सामने से आ रही इसी कंपनी की दूसरी बस के साथ क्रॉसिंग के दौरान बस अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस में लगभग 40 यात्री सवार थे।
जिसमें से 15 यात्री घायल हो गए। इसमें से 10 को गंभीर चोटें आई हैं। हादसे के बाद मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड की टीम ने सभी घायलों को नजदीकी बड़ागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। वहीं, गंभीर रूप से घायल यात्रियों को उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें