लखनऊ. रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार डाला (ट्रक) ने बाइक सवार 3 दोस्तों को ठोकर मार दी. उसके बाद 100 मीटर तक घसीटते ले गया. हादसे में 2 किशोरों की मौत हो गई है. वहीं 1 घायल है. जिसे पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
इसे भी पढ़ें- बताओ भला क्या जमाना आ गया है! मां से नाराज होकर 16 साल की लड़की ने लगाई फांसी, जानिए किस बात से गुस्सा थी…
बता दें कि घटना पारा थाना क्षेत्र के पतौरा मोड़ के पास उस वक्त घटी, जब तीनों दोस्त ईद की नमाज अदा करने के बाद परिजनों से ईदी लेकर आलमनगर पतंग खरीदने जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार डाला ने बाइक को ठोकर मार दी. उसके बाद कुछ दूर घसीटता ले गया. हादसा देख लोगों की बीच हड़कंप मच गया.
इसे भी पढ़ें- मंदिर से लौटते वक्त मौत से सामनाः 35 श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, चीख-पुकार से गूंजा इलाका, 18 लोग…
घटना में खालिद (15) और उस्मान (13) निवासी खुशहाल गंज की मौत हो गई. वहीं खालिद घायल हुआ है. जिसको इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. मृतकों की लाश का पंचनामा कर पुलिस ने पीएम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. फरार डाला चालक की तलाश की जा रही है. शिकायत के आधार पर पुलिस कार्रवाई करने की बात कह रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें