अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले के अमलाई थाना क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन के दौरान जिला पंचायत सदस्य मनमोहन चौधरी को लोगों ने खदेड़ कर भगा दिया। जब वे मौके पर पहुंचे, तो लोग भड़क गए और उन्हें धक्का देकर भगा दिया। जिला पंचायत सदस्य को भगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने मामला किसी शांत कराया और स्थिति को नियंत्रित किया। घटना बटुरा सोन नदी के पास की है।

बीएसपी नेता को पुलिस ने भेजा जेलः पाकिस्तान के समर्थन में फेसबुक पर लिखा था- जय भीम, जय पाकिस्तान

दरअसल ग्राम बटुरा निवासी 63 वर्षीय राम खेलामन वासुदेव की संदिग्ध अवस्था में सोन नदी के पास शव मिला था। परिजन व स्थानीय लोगों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए सोन नदी के तट पर शव रखकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, तभी मौके पर जिला पंचायत सदस्य मनमोहन चौधरी भी पहुंचे। मृतक के परिजनों ने मौके से जिला पंचायत सदस्य को भगा दिया। कुछ महिलाओं ने जिला पंचायत सदस्य चौधरी के साथ धक्का मुक्की भी की। माहौल बिगड़ते देख अमलाई थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा ने खुद पुलिस कर्मियों के साथ चौधरी को पकड़ा और मौके से भगा दिया। जिला पंचायत सदस्य को मौके से भगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य शराब के नशे में धुत थे। मृतक के परिजन उनका विरोध कर रहे थे। और कोई हंगामा न हो जाए इसलिए उन्हें वहां से भगा दिया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H