IPL 2025 के 14वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) की भिड़ंत एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई। इस मैच में GT ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दो जीत दर्ज कर चुकी RCB को उसके होम ग्राउंड पर 8 विकेट से हराया। हालांकि, मुकाबले के दौरान एक ऐसा लम्हा आया जिसने सभी का ध्यान खींच लिया।
दरअसल, RCB की पारी के 5वें ओवर में फिल सॉल्ट ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर जोरदार प्रहार करते हुए 105 मीटर लंबा छक्का जड़ा, जो सीजन का सबसे लंबा छक्का साबित हुआ। यह छक्का इतना बड़ा था कि गेंद स्टेडियम की छत पर जा गिरी, जिससे अंपायर को नई गेंद मंगवानी पड़ी। लेकिन सिराज ने इस ताबड़तोड़ शॉट का जवाब अगली ही गेंद पर दे दिया। जब सभी को लगा कि सॉल्ट बड़ी पारी खेल सकते हैं, तभी सिराज ने शानदार वापसी करते हुए उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया।

विकेट लेने के बाद सिराज ने अपने खास अंदाज में जश्न मनाया और स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का फेमस ‘सिउ’ सेलिब्रेशन किया। सिराज का यह जश्न सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने ऐसा किया हो, इससे पहले भी वह कई मौकों पर इसी अंदाज में विकेट का जश्न मना चुके हैं। अब फैंस सिराज के इस सेलिब्रेशन और सॉल्ट के जबरदस्त छक्के पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।
बता दें कि इस मैच में सिराज ने शाानदार गेंदबाजी की और तीन विकेट लेने में सफल रहे। सिराज को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। इस सीजन से पहले पिछले 7 साल तक सिराज आरसीबी की टीम का हिस्सा था लेकिन इस ऑक्शन में सिराज को गुजरात ने अपनी टीम में खरीदकर शामिल किया था।
फिल सॉल्ट ने जड़ा IPL 2025 का सबसे लंबा छक्का, ट्रेविस हेड के साथ टॉप पर पहुंचे!
फिल सॉल्ट ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 105 मीटर लंबा छक्का लगाकर IPL 2025 के सबसे बड़े छक्कों की लिस्ट में टॉप पर जगह बना ली है। दिलचस्प बात यह है कि वह इस सीजन में सबसे लंबा छक्का लगाने के मामले में अकेले नहीं हैं, बल्कि ट्रेविस हेड भी 105 मीटर के छक्के के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर काबिज हैं।
आईपीएल 2025 के सबसे लंबे छक्के
- 105 मीटर – फिलिप सॉल्ट बनाम मोहम्मद सिराज
- 105 मीटर – ट्रैविस हेड बनाम जोफ्रा आर्चर
- 102 मीटर – अनिकेत वर्मा बनाम अक्षर पटेल
- 98 मीटर – ट्रिस्टन स्टब्स बनाम एम. सिद्धार्थ
- 97 मीटर – निकोलस पूरन बनाम सिमरजीत सिंह
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें