IPL 2025, Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल ने मुंबई टीम को छोड़ने की पीछे की वजह बता दी है. अब देखना दिलचस्प होगा कि यशस्वी जायसवाल गोवा के लिए कैसा प्रदर्शन करते हैं.
IPL 2025, Yashasvi Jaiswal: इन दिनों आईपीएल 2025 चल रहा है. इस बीच राजस्थान रॉयल्स के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल चर्चा में आ गए हैं. 2 मार्च को खबर आई कि वो अपनी घरेलू टीम मुंबई छोडकर गोवा से खेलना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से NOC भी मांगी है. आखिर क्यों जायसवाल मुंबई को छोड़ना चाहते हैं? इस पर तरह-तरह की बातें हुई. अब खुद जायसवाल ने इस मुद्दे पर चुप्पी तोड़ी और बताया कि आखिर क्यों वो इस टीम को छोड़ना चाहते हैं.
यशस्वी जायसवाल ने मुंबई छोड़कर गोवा का साथ अपनाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा ‘मेरे लिए यह बहुत कठिन फैसला था. मैं आज जो कुछ भी हूं, वो मुंबई के कारण हूं. इस शहर ने मुझे बनाया और अपनी पूरी जिंदगी में मैं एमसीए का आभारी रहूंगा.’
जायसवाल ने नई टीम गोवा में जाने को लेकर साफ किया कि ‘गोवा ने मुझे नया मौका दिया और उन्होंने मुझे लीडरशिप का प्रस्ताव दिया. मेरा पहला लक्ष्य भारत के लिए बेहतर प्रदर्शन करना है। जब भी मैं राष्ट्रीय जिम्मेदारी से मुक्त रहूंगा तो गोवा के लिए खेलूंगा और कोशिश करूंगा कि उनको टूर्नामेंट में आगे तक लेकर जाऊं. मेरी राह में यह महत्वपूर्ण मौका था और मैंने इसे ले लिया.
यशस्वी जायसवाल का आखिरी रणजी मैच
यशस्वी जायसवाल आखिरी बार मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी 2025 में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ मैदान पर दिखे थे. उन्होंने दोनों पारियों में 4 और 26 रन किए थे. ये वही मैच था जिससे पहले बीसीसीआई ने निर्देश दिए थे कि अगर खिलाड़ी राष्ट्रीय ड्यूटी पर नहीं हैं तो उन्हें घरेलू क्रिकेट में मैच खेलना होगा. लिहाजा जायसवाल इस मैच का हिस्सा बे थे.
मुंबई ने मान ली जायसवाल की बात
एमसीए अधिकारी ने पीटीआई से बातचीत में खुलासा किया है कि ‘हां यह हैरानी भरी बात थी. यशस्वी जायसवाल ने इस बदलाव के बारे में जरूर कुछ सोचा होगा, उन्होंने हमसे उन्हें रिलीव करने की गुजारिश की और हमने इसे मान लिया.’ उधर गोवा क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव शंबा देसाई ने कहा ‘यशस्वी जायसवाल हमारे लिए खेलना चाहते हैं और हम उनका स्वागत करते हैं, वो अगले सीजन से हमारे लिए खेलेंगे.’
जायसवाल से पहले ये खिलाड़ी भी छोड़ चुके हैं मुंबई टीम
यशस्वी जायसवाल से पहले 2 खिलाड़ी ऐसे रहे, जिन्होंने पहले मुंबई से खेला और फिर उसे छोड़कर गोवा चले गए. इनमें अर्जुन तेंदुलकर और सिद्धेश लाड का नाम शामिल है. लाड और तेंदुलकर 2022-23 सीजन से पहले गोवा से जुड़े थे. अब जायसवाल भी इस लिस्ट में शामिल होने वाले हैं.
मुंबई के लिए कब डेब्यू किया था?
बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज जायसवाल ने साल 2019 में छत्तीसगढ़ के खिलाफ मुंबई के लिए फर्स्ट क्लास में डेब्यू किया था. आखिरी बार वो 23 जनवरी 2025 को जम्मू-कश्मीर के खिलाफ खेले. उनका फर्स्ट क्लास करियर बेहद शानदार रहा है. लगातार अच्छा प्रदर्शन करके उन्होंने टीम इंडिया में जगह पक्की की. मुंबई ने इस खिलाड़ी को लगातार मौके दिए और हीरो बनाया, अब इसी मुंबई को जायसवाल छोड़ने जा रहे हैं.
जायसवाल का फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर कैसा है?
यशस्वी जायसवाल ने बहुत कम समय में अपनी पहचान बनाई है. फर्स्ट क्लास में उनके आंकड़े बढ़िया हैं. अब तक 36 मैचों की 66 पारियों में उनके नाम 60.85 की औसत से 3712 रन हैं. यह खिलाड़ी 13 शतक और 12 फिफ्टी ठोक चुका है. अब देखना होगा कि वो गोवा में जाकर कैसा प्रदर्शन करेंगे.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें