Kesari 2: कौन थे सी. शंकरन नायर, जिन्‍होंने बजा दी थी अंग्रेजी हुकूमत की ईंट से ईंट

अक्षय कुमार अपनी अपकमिंग फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' को लेकर चर्चा में हैं.

 हाल ही में फिल्म का टीजर जारी किया गया है, जो कि जलियांवाला बाग हत्याकांड और सर चेत्तूर शंकरन नायर के बारे में बताती है

साथ ही एक ऐसे वकील के बारे में भी दिखाया गया है, जिन्होंने कोर्ट में अंग्रेजों की ईंट से ईंट बजा दी थी.

उनका नाम सर चेत्तूर शंकरन नायर, चलिए जानते है उनके बारे में...

‘केसरी 2’ में अक्षय कुमार ने जिस वकील की भूमिका प्ले की है वो हैं सर चेत्तूर शंकरन नायर.

 नायर केरल के मनकारा गांव से ताल्लुक रखते थे, उनका जन्म 1857 में हुआ था.

 वो एक कुलीन परिवार से आते थे, उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा गृहनगर से ही की थी.

 स्कूल में पढ़ाई के बाद उन्होंने मद्रास के प्रेसीडेंसी कॉलेज में एडमिशन लिया.

 इसके बाद 1870 के दशक में नायर ने मद्रास लॉ कॉलेज से एलएलबी की डिग्री हासिल की थी.

 उन्होंने करियर की शुरुआत मद्रास हाईकोर्ट से की थी, बाद में उन्हें देश के लिए वकालत करने के लिए जाना गया.

 उन्हें मुख्यतः जलियांवाला बाग हत्याकांड के खिलाफ आवाज उठाने और कोर्ट में ब्रिटिश सरकार को ललकारने के लिए जाना गया.

दुनिया के किन देशों पर कितना लगा Reciprocal Tariff, देखिये लिस्ट