योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वे अब दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देने में भी एक बार नहीं सोच रहे। एक बार फिर ऐसा ही कुछ मामला मुरैना में देखने को मिला। जहां होटल पर आधा दर्जन बदमाशों ने हंगामा कर जमकर ताबड़तोड़ की। फिर फायरिंग कर फरार हो गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

‘अब हरियाली में भी नंबर वन बनाना है’, कैलाश विजयवर्गीय बोले- इंदौर नगर निगम ने किया ऐतिहासिक काम

क्या है मामला

घटना कैलारस थाना क्षेत्र के होटल राजमहल की है। जहां पहले सब्जी में तेल और नामक अधिक होने पर बदमाशों और होटल कर्मचारियों में विवाद हुआ। इसके बाद आज होटल पर आधा दर्जन बदमाशों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान बदमाशों ने जमकर ताबड़तोड़ की। फिर फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की। होटल पर फायरिंग का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।

नेता जी की घोर बेइज्जतीः सहानुभूति जताने गए जिला पंचायत सदस्य को उल्टे पांव लौटाया, वीडियो वायरल

सीसीटीवी में एक बदमाश होटल पर फायरिंग करता हुआ देखा जा रहा है। घटना की सूचना पुलिस को दी। इकसे बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सड़क पर पड़े खाली कारतूस जब्त किए। इसके बाद होटल संचालक ने पुलिस को आवेदन देकर शिकायत की। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H