सोहराब आलम, मोतिहारी. बिहार के मोतिहारी में चलती बस में अचानक आग लगने से पूरी लग्जरी बस जलकर राख हो गई। यह बस सुपौल से दिल्ली जा रही थी। पिपरा कोठी के पास बस के इंजन से धुआं उठने लगा और बंगरी ओवरब्रिज क्रॉस करते समय आग की लपटों ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। बस में सवार यात्रियों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई, हालांकि उनका सामान जलकर राख हो गया। बस में करीब 150 यात्री सवार थे, जिसमें महिला-पुरुष के अलावा बच्चे भी शामिल थे.

चालक की लापरवाही आई सामने

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ड्राइवर ने तकनीकी खराबी के संकेतों को नजरअंदाज करते हुए बस को चलाना जारी रखा, जिसके बाद यह हादसा हुआ। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

घटना देर रात की बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी यात्रियों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया और मामले की छानबीन में जुट गई।

ये भी पढ़ें- पटना में 20 बदमाशों ने किया घर पर हमला, ताबड़तोड़ फायरिंग से दहल उठा इलाका, 2 महिला समेत 4 लोग घायल