नेशनल हाईवे अथॉरिटी द्वारा टोल दरों में की गई बढ़ोतरी आज से लागू हो गई है। एन.एच.आई. में केवल 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखाई गई है, लेकिन राजपुरा-जीरकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग और अजीजपुर टोल-प्लाजा पर चार पहिया हल्के वाहनों जैसे कार, जीप, वैन आदि की आने-जाने के लिए टोल 60 से 70 रुपएकर दिया गया है। इससे आने जाने वालों पर असर होगा।
जानकारी के अनुसार यहां से रोज बड़ी संख्या में भारी और बड़े वाहन जाते हैं. इससे टोल बढ़ने से लोगों की जेब में वजन तो बढ़ना तय है। पहले यह टोल एक तरफ का 40 रुपए और उसी दिन लौटने पर 60 रुपए लगता था। अब 40 की जगह इसमें पांच रुपए और बढ़ा कर 45 और 60 की जगह 70 हो गया है यानी 5 से 25 रुपए तक बढ़ गए है।
इसी तरह सात और इससे अधिक एक्सल के लिए 295 और एक दिन में आने-जाने के लिए 440 रुपए टोल कर दिया है। टोल दरों में हुई बढ़ौतरी के कारण रोजाना यहां से गुजरने के लिए वाहन मालिकों को बड़ा आर्थिक बोझ झेलना पड़ेगा।

एन.एच.ए. टोल दरों में वृद्धि का कारण सड़क की मरम्मत और सड़कें बंद होना बताया गया है। जबकि हकीकत यह है कि शंभू बॉर्डर बंद होने के कारण अजीजपुर और दप्पर टोल प्लाजा पर हमेशा वाहनों की भारी भीड़ रहती है। इसके बावजूद टोल दरों में भारी बढ़ोतरी को लोग पचा नहीं पा रहे।
- धमतरी ट्रिपल मर्डर केस : एक साथ जली तीन दोस्तों की अर्थी, हाल ही में तय हुई थी आलोक की शादी, नितिन और सुरेश के मासूम बच्चे पूछ रहे – अब आएंगे पापा…
- MP TOP NEWS TODAY: मछली परिवार पर CM डॉ. मोहन का निशाना! धीरेंद्र शास्त्री बोले-‘सुंदर नहीं, समझदार जीवनसाथी चुनो’, वक्फ संपत्तियों पर फहराया जाएगा तिरंगा, क्लास के मॉनिटर में चलने लगी पॉर्न फिल्म, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
- BPSC शिक्षिका और लोको पायलट पति के बीच मारपीट, दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए
- ICC Ranking Update: रोहित शर्मा को बिना खेले हुआ बड़ा फायदा, बाबर आजम तीसरे नंबर पर खिसके, शुभमन गिल नंबर-1 पर बरकरार
- Har Ghar Tiranga Abhiyan: छिंदवाड़ा-बैतूल में मूसलाधार बारिश में निकली तिरंगा यात्रा, केंद्रीय राज्य मंत्री-बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष समेत स्कूली बच्चे हुए शामिल