शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में आज छात्रों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय (Collectorate Office) में धरना दिया। जहां उन्होंने छात्रावास अधीक्षक (Hostel Superintendent) के खिलाफ अपनी नाराजगी जताई। छात्रों ने अधीक्षक पर मानसिक प्रताड़ना और धमकियों के आरोप लगाते हुए प्रशासन से न्याय की मांग की।
क्या है मामला
छात्रों का कहना है कि, उन्हें छात्रावास में बुनियादी सुविधाओं की कमी से परेशान होना पड़ रहा है। शौचालय और लाइब्रेरी की हालत बेहद ही खराब है। जिससे उनकी पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। इसके साथ ही भोजन की गुणवत्ता और वित्तीय अनियमितताओं को लेकर भी छात्रों ने सवाल उठाए हैं। इतना ही नहीं छात्रों ने राजनीतिक विचारधारा थोपने और विद्यार्थियों में फूट डालने का भी आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार, छात्रावास अधीक्षक द्वारा मानसिक प्रताड़ना और धमकियां दी जा रही हैं। शिकायत करने पर छात्रों को धमकियां मिल रही हैं। वहीं अधीक्षक ने अपना पक्ष रखते हुए सभी आरोपों को निराधार बताया है और कहा है कि नियमों के तहत कार्रवाई की जा रही है। मामले में छात्रों को जांच और कार्रवाई की उम्मीद है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें