शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन ने सभी विभागों की समीक्षा बैठक की। मीटिंग में सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव और विभागाध्यक्ष के साथ चर्चा की। इस दौरान उन्होंने वित्तीय वर्ष 2025-26 की लक्ष्यपूर्ति के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं।
गुरुवार को एमपी के सीएस अनुराग जैन ने मंत्रालय में समीक्षा बैठक की। इस मीटिंग में सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव और सभी विभागों के विभागाध्यक्ष मौजूद रहे। बैठक में अनुराग जैन ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभागीय योजनाओं के लक्ष्य पूरा होने की जानकारी ली और 2025-26 की लक्ष्यपूर्ति के लिए दिशा निर्देश दिये।
ये भी पढ़ें: ‘अब हरियाली में भी नंबर वन बनाना है’, कैलाश विजयवर्गीय बोले- इंदौर नगर निगम ने किया ऐतिहासिक काम
साथ ही मुख्य सचिव ने विजन @2047 के अंतर्गत विभागीय कार्य योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की। अनुराग जैन ने संकल्प पत्र में सभी विभागों से जुड़े संबंधित बिंदुओं पर चर्चा कर, उनके पालन की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मुख्यंमत्री डॉ मोहन यादव के प्राथमिकता वाले विषयों के क्रियान्वयन समय-सीमा में सुनिश्चित किए जाएं।
ये भी पढ़ें: नेता जी की घोर बेइज्जतीः सहानुभूति जताने गए जिला पंचायत सदस्य को उल्टे पांव लौटाया, वीडियो वायरल
उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से प्रायोजित फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए, केंद्र सरकार को भेजे जाने वाले उपयोगिता प्रमाण पत्र और मांग स्थिति की भी जानकारी ली। सीएम हेल्पलाईन, ई-ऑफिस, सीपी ग्राम, विधानसभा प्रश्न और आश्वासन सहित कैग रिपोर्ट से संबंधित विभागों से जानकारी ली है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें