हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर नगर निगम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आज गुरुवार को बजट प्रस्ताव परिषद में पेश कर दिया। कुल 8174.94 करोड़ की आय और 8236.98 करोड़ रुपए के व्यय का यह बजट पेश हुआ। वहीं महापौर ने अपने भाषण में इंदौर को डिजिटल सिटी के रूप में आगे बढ़ाने की बात कही है। इसमें सफाई को लेकर कहा है कि अब जोमेटो स्टाइल में एप के जरिए कचरा कलेक्शन का काम किया जाएगा।

READ MORE: ‘अब हरियाली में भी नंबर वन बनाना है’, कैलाश विजयवर्गीय बोले- इंदौर नगर निगम ने किया ऐतिहासिक काम

महापौर ने कहा कि एप के जरिए आम व्यक्ति कचरा एकत्र करने के लिए गाड़ी को बुला सकेगा। इस पर काम हो रहा है। वहीं हर घर को भी डिजिटल पता दिया जाएगा। वार्ड 82 में प्रोजेक्ट तौर पर शुरू होगा। वहीं नगर निगम का खुद के पोर्टल पर भी काम जारी है। इसके लिए कंपनी तय हो गई है। मतलब साफ है कि अब कचरा कलेक्शन में भी डिजिटिल क्रांति आएगी। 

READ MORE: Indore Budget 2025: नगर निगम में बजट पेश, महापौर ने किए कई बड़े ऐलान, नहीं लगेगा कोई नया टैक्स, विपक्ष ने किया हंगामा   

बता दें कि स्वच्छता के मामले में इंदौर पूरे देश में नंबर वन पर है, ऐसे में ऑनलाइन घर-घर कचरा एकत्र करने की यह नई पहल इंदौर को सफाई के मामले में और ऊचाइयों तक लेकर जाएगी। इंदौर नगर निगम ने इस दिशा में नई पहल कर दी है।  ऐसे में आने वाले समय में शहर वासियों के लिए ऑनलाइन कचरा कलेक्शन का यह तरीका काफी मजेदार रहने वाला है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H