प्रदीप गुप्ता,कवर्धा.लोकसभा चुनाव 2019 जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं वैसे ही पार्टियों के नेताओं का जमघट गांव-शहर के गली मौहल्लों में लगने लगा है. भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह पंडरिया विकासखंड के मोहगांव में भाजपा प्रत्याशी संतोष पांडेय के पक्ष में प्रचार करने के लिए पहुंचे.
डॉ.रमन सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 15 साल की भाजपा सरकार ने अनेको विकास कार्य किए हैं, जिसके कारण से आज यहां के किसान सशक्त हैं,चुनाव हारे हैं अभी हिम्मत नही हारे हैं भाजपा के कार्यकताओ के सामने कोई टिक नही पाएगा. अभी नई सरकार को 100 दिन हो गए हैं भूपेश सरकार के पास कोई भी विकास की बात करने जाता है तो सिर्फ नरवा, गरवा घुरवा,बाड़ी की ही बात करते हैं.
पूर्व सीएम ने कहा कि कंग्रेस सरकार कर्मचारियों को पैसे नही दे पा रही है अब लोकसभा चुनाव में मुहतोड़ जवाब देने का समय आ गया है. कांग्रेस ने चुनाव के गंगा जल उठाकर कसम खाई थी पहले बोले शराब बंदी करेंगे लेकिन अभी तक शराब बंदी नही कर पाए है और शराब के दाम को बढ़ा दिया है ,पूर्ण कर्जा माफी नही किया है. विपक्ष होने के नाते डॉ रमन सिंह आप लोगो की वजह से सरकार के खिलाफ लड़ेंगे उसके लिए मैं तैयार हुं. एक व्यक्ति ने मेरे से पूछा आपके बेटे अभिषेक सिंह को टिकट नही मिला तो आप दुखी हो क्या हैं तो रमन सिंह बोला संतोष पांडे भी मेरे बेटा है. भाजपा पार्टी 2019 में नया इतिहास रचेगी.