Police Transfer Breaking: उदयपुर. जिले के विभिन्न थानों और पुलिस लाइन में लगे 26 एएसआई का स्थानांतरण किया गया है.

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी सूची के अनुसार बद्रीलाल को गोगुंदा से टीडी थाने में, कासिमदुल्ला खान को सवीना से बावलवाड़ा, हिम्मत सिंह को टीडी से गोगुंदा, मोहनपाल को भटेवर चौकी से कलड़वास चौकी, चंदूलाल को बाघपुरा से अस्थायी चौकी कोल्यारी, शंभूसिंह को बावलवाड़ा थाने से ढोल चौकी, सज्जन कुमार को नाई थाने से मदार चौकी, मनोहर सिंह को घासा से डबोक थाना, चुन्नीलाल को वृत्त कार्यालय वल्लभनगर से भींडर थाना, केशर सिंह को एससी-एसटी सेल से पुलिस चौकी ईसवाल, कालूलाल को टीडी से पहाड़ा थाना, मदनलाल को सूरजपोल से मांडवा थाना, वाहिद हुसैन को सवीना से पाटिया थाना, प्रवीण कुमार को झाड़ोल से बाघपुरा थाना, मोहन सिंह को ईसवाल चौकी से ऋषभदेव थाना, बसंत कुमार को पुलिस लाइन से अपराध शाखा, मांगीलाल को पुलिस लाइन से डबोक थाना, ओमप्रकाश को पुलिस लाइन से प्रतापनगर थाना अशोक कुमार को पुलिस लाइन से अस्थायी चौकी अडिंदा, किशन सिंह को पुलिस लाइन से प्रतापनगर थाना, मुकेश कुमार को पुलिस लाइन से टीडी थाना, भागीरथ को पुलिस लाइन से अस्थायी चौकी किशनपोल, मनोज कुमार को पुलिस लाइन से पुलिस चौकी जनरल हॉस्पिटल, रामनाथ को पुलिस लाइन से सवीना थाना, गोपाल सिंह को पुलिस लाइन से नाई थाना, दिनेश कुमार को पुलिस लाइन से अपराध शाखा स्थानांतरित किया गया. इस आदेश में जानकारी दी गई कि मंगलवार को जारी आदेश जिसमें सतीश कुमार को ओगणा से पुलिस थाना पानरवा लगाया था. जिसे निरस्त कर दिया गया.
पढ़ें ये खबरें
- धूल-राखड़ से लोगों का जीना हुआ मुश्किल : रोज दौड़ रही राखड़ से भरी सैकड़ों गाड़ियां, जिम्मेदार अफसर मौन
- युवा ऑल स्टार्स चैंपियनशिप कबड्डी का समापन, सीएम धामी ने खिलाड़ियों का बढ़ाया मनोबल, कहा- राज्य को खेलभूमि के रूप में करेंगे स्थापित
- रेप पीड़िता पर राजीनामा का बनाया दबाव, नहीं माने तो परिवार के साथ की मारपीट, फिर बंदूक से फायर कर घर में लगा दी आग, दो घायल
- भूत उतारने के बहाने महिला से दुष्कर्म, सास-ननद पर मिलीभगत का आरोप, पीड़िता बोली-पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई
- LSG vs MI, IPL 2025 : लखनऊ ने अपने घर में मुंबई को दी मात, 12 रन से जीता मैच