Police Transfer Breaking: उदयपुर. जिले के विभिन्न थानों और पुलिस लाइन में लगे 26 एएसआई का स्थानांतरण किया गया है.

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी सूची के अनुसार बद्रीलाल को गोगुंदा से टीडी थाने में, कासिमदुल्ला खान को सवीना से बावलवाड़ा, हिम्मत सिंह को टीडी से गोगुंदा, मोहनपाल को भटेवर चौकी से कलड़वास चौकी, चंदूलाल को बाघपुरा से अस्थायी चौकी कोल्यारी, शंभूसिंह को बावलवाड़ा थाने से ढोल चौकी, सज्जन कुमार को नाई थाने से मदार चौकी, मनोहर सिंह को घासा से डबोक थाना, चुन्नीलाल को वृत्त कार्यालय वल्लभनगर से भींडर थाना, केशर सिंह को एससी-एसटी सेल से पुलिस चौकी ईसवाल, कालूलाल को टीडी से पहाड़ा थाना, मदनलाल को सूरजपोल से मांडवा थाना, वाहिद हुसैन को सवीना से पाटिया थाना, प्रवीण कुमार को झाड़ोल से बाघपुरा थाना, मोहन सिंह को ईसवाल चौकी से ऋषभदेव थाना, बसंत कुमार को पुलिस लाइन से अपराध शाखा, मांगीलाल को पुलिस लाइन से डबोक थाना, ओमप्रकाश को पुलिस लाइन से प्रतापनगर थाना अशोक कुमार को पुलिस लाइन से अस्थायी चौकी अडिंदा, किशन सिंह को पुलिस लाइन से प्रतापनगर थाना, मुकेश कुमार को पुलिस लाइन से टीडी थाना, भागीरथ को पुलिस लाइन से अस्थायी चौकी किशनपोल, मनोज कुमार को पुलिस लाइन से पुलिस चौकी जनरल हॉस्पिटल, रामनाथ को पुलिस लाइन से सवीना थाना, गोपाल सिंह को पुलिस लाइन से नाई थाना, दिनेश कुमार को पुलिस लाइन से अपराध शाखा स्थानांतरित किया गया. इस आदेश में जानकारी दी गई कि मंगलवार को जारी आदेश जिसमें सतीश कुमार को ओगणा से पुलिस थाना पानरवा लगाया था. जिसे निरस्त कर दिया गया.
पढ़ें ये खबरें
- दहेज का दंश : महिला की मौत के बाद ससुराल के तीन सदस्य गिरफ्तार, मृतिका पर दबाव बनाने और यातनाएं देने का आरोप
- कटनी में काले हिरण की मौत: कुत्तों ने 3 बकरियों समेत अन्य पालतू जानवरों को बनाया शिकार, तीन दिन पहले मादा काले हिरण की हो चुकी है मौत
- सरपंच पति की दबंगई: राशन कार्ड बनवाने के नाम पर मांगे 1000 रुपये, कहा- पैसे खर्च करके चुनाव जीता हूं, अब फ्री में साइन नहीं करूंगा, VIDEO वायरल
- CG News : दुकान में युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस
- मैहर में मचा बवाल: हत्या के आरोपी के घर पर लगाई आग, आगजनी से गांव में फैला तनाव