संदीप ठाकुर, लोरमी– ब्लाक में साहूकार से कर्ज लेकर पहुंचे बाप-बेटों को नकाबपोशों ने चाकू और बंदूक दिखाकर लूट लिया. रास्ते में रोकने पर दोनों ने लुटेरों के साथ संघर्ष किया. लेकिन हमला कर बैग में रखे डेढ़ लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. सूचना के बाद मुंगेली एसपी और एसडीओपी घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
पुलिस ने बताया कि पीड़ित बैगाकापा के रहने वाले हैं. दोनों जमीन की रजिस्ट्री के लिए तहसील कार्यालय आए थे. काम नहीं होने पर डेढ़ लाख लेकर घर जा रहे थे. तभी झाफल नहर मोड़ के पास अज्ञात बाइक सवार 3 नकाबपोश युवकों ने रास्ता रोक लिया.
चाकू दिखाकर डराने की कोशिश की. जब नहीं डरे तो बंदूक दिखाया. इसके बाद लुटेरे और ग्रामीण के बीच झड़प हो गई. बेटे पर चाकू से हमला कर दिया. जिससे वह घायल हो गया. और रुपए लेकर तीनों नकाबपोश फरार हो गए. पीड़ित ने बताया कि लुटेरे नकली बंदूक दिखाकर डराया.
फिलहाल पीड़ित की शिकायत पर लोरमी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस इलाके में नाकेबंदी नकाबपोशों की तलाश कर रही है.