Lalu Yadav News: लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने के बाद इसे लेकर पक्ष और विपक्ष के बीच बयान बाजी का दौर जारी है. बिहार में भी इसे लकर सियासी बयानबाजी अपने चरम पर है. इस बीज लालू यादव के ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट की गई है, जो 2010 की है, जिसका जिक्र कल लोकसभा में अमित शाह ने भी किया था. शाह का कहना था कि लालू यादव ने 2010 में वक्फ बोर्ड को लेकर कड़ा कानून बनाने की मांग की थी.

अन्यथा अकेला ही काफी था- लालू यादव

अमित शाह और एनडीए नेताओं के इस बयानों के बाद अब लालू यादव के एक्स अकाउंट पर उसी वीडियो को पोस्ट किया गया है. पोस्ट में लिखा गया है कि, संघी-भाजपाई नादानों, तुम मुसलमानों की जमीनें हड़पना चाहते हो लेकिन हमने सदा वक़्फ़ की जमीनें बचाने के लिए कड़ा कानून बनाया है और बनवाने में मदद की है.

पोस्ट में आगे लिखा गया है कि, मुझे अफ़सोस है कि अल्पसंख्यकों, गरीबों, मुसलमानों और संविधान पर चोट करने वाले इस कठिन दौर में संसद में नहीं हूं, अन्यथा अकेला ही काफी था. सदन में नहीं हूँ, तब भी आप लोगों के ख़्यालों, ख़्वाबों, विचारों और चिंताओं में हूं यह देख कर अच्छा लगा. अपनी विचारधारा, नीति और सिद्धांतों पर प्रतिबद्धता, अड़िगता और स्थिरता ही मेरे जीवन की जमा पूंजी है.

दिल्ली एम्स में चल रहा है इलाज

गौरतलब है कि लालू यादव इस समय दिल्ली एम्स में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज चल रहा है. कल बुधवार को ब्लड प्रेशर बढ़ने से उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां प्रारंभिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया था.

ये भी पढ़ें- लालू यादव की सेहत में सुधार के लिए हवन और पूजन का दौर जारी, पार्टी कार्यकर्ताओं ने शीतला मंदिर में की पूजा-अर्चना