मेरठ. सरूरपुर थाना क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय से गुरुवार दोपहर तीन छात्राएं लापता हो गई हैं. जिसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है. आरोप है कि विद्यालय ने इस बात को शाम तक दबाकर रखा. ये छात्राएं 7वीं कक्षा की बताई जा रही हैं. मामले की जानकारी मिलते ही खुद डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे.

जानकारी के मुताबिक मेरठ की दो और सरधना क्षेत्र की एक छात्रा लापता है. इसकी जानकारी होते ही स्कूल प्रशासन दिन भर छात्राओं की तलाश करता रहा. जब कोई सुराग नहीं मिला तो स्कूल की ओर से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को इसकी जानकारी दी गई. जिसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पुलिस को घटना से अवगत कराया. देर रात तक डीएम और एसपी भी मौके पर पहुंच गए.

इसे भी पढ़ें : गूगल मैप, सड़क और मौत : नैनीताल से लौट रहे थे चार दोस्त, दिल्ली की ओर मुड़ते ही हुआ भयंकर हादसा, एक घंटे तक कार में फंसे, दो की मौत

जब मौके पर जांच की गई तो स्कूल की एक लापरवाही सामने आई. पता चला कि स्कूल में लगा हुआ सीसीटीवी कमरा काम ही नहीं कर रहे था. जिसके बाद सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे ठीक कराए गए. दूसरी तरफ परिजनों ने स्कूल पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि बेटियां अक्सर कहती थीं कि विद्यालय परिसर में बाहरी लोगों का आना जाना रहता है.

स्कूल के पीछे की दीवार टूटी

आगे जांच हुई तो पता चला कि स्कूल परिसर में पीछे की दीवार टूटी हुई है, शायद यहीं से छात्राएं गई हों. फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. अब तक छात्राओं का पता नहीं चल पाया है. जांच जारी है.