सुपौल से जुबैर अंसारी। जिले के बीरपुर थाना क्षेत्र के बनेलीपट्टी पंचायत स्थित बादशाह चौक शिव मंदिर में ताला तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जिससे सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का सिलसिला जारी है।
दरअसल बता दें कि बीती रात बादशाह चौक बनेलिपट्टी पंचायत वार्ड 11 स्थित शिव मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।
सामानों को तहस-नहस कर दिया…
उक्त घटना से पंचायत में सनसनी फैल गयी है। मालूम हो की दो दिन पूर्व भी हृदय नगर पंचायत के सीतापुर स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर में इसी तरह की घटना को अंजाम दिया गया था। हालांकि उस घटना में दुर्गा मंदिर में किसी वस्तु की चोरी नहीं हुई थी जब की मंदिर के भीतर रखे सामानों को तहस-नहस कर दिया गया था।
दरबाजा का ताला टूटा मिला…
घटना को लेकर शिव मंदिर के पुजारी सत्यनारायण दास ने बताया कि सुबह चार बजे जब मैं मंदिर का दरबाजा खोलने आया तो देखा कि दरबाजा का ताला टूटा हुआ है और मंदिर के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा है, तब जाकर मैंने इस घटना के बारे में लोगों को जानकारी दी। जानकारी के बाद एसडीएम वीरपुर नीरज कुमार एसटीपीओ वीरपुर सुरेंद्र कुमार सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर वीरपुर थाना अध्यक्ष वीरपुर आदि अधिकारियों ने घटना स्थल का जायजा लिया।
ये सामान चोर ले गए अपने साथ…
पुजारी ने बताया कि मंदिर का ताला तोड़कर चोरों ने मंदिर में पूजा के लिए रखे गए सोना का नाग नागिन, चांदी का त्रिशूल, मंदिर में चढ़ावा किये गए लगभग 600 रुपए नगद जो एक डब्बे में रखे हुए थे जिसे चोरी कर चोर अपने साथ ले गए।
घटना से लोग आहत…
स्थानीय ग्रामीण सुरेंद्र मेहता ने बताया कि मंदिर में हो रही चोरी की घटना से लोग आहत हैं बीती रात बादशाह चौक अवस्थित शिव मंदिर शिवाला में हुई चोरी निंदनीय है। वहीं घटना को लेकर घटना स्थल पर पहुंचे पूर्व राजद प्रत्यासी विपिन कुमार सिंह ने भी घटना स्थल का दौरा किया विपिन कुमार सिंह ने बताया कि मंदिर में हो रही इस तरह की घटना सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की साजिश है।
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें