पटना। बिहार सरकार अपने मंत्रियों के लिए 16 बुलेटप्रूफ (bihar government 16 bulletproof car) कार खरीदने जा रही है। बताया जा रहा है कि VIP सुरक्षा के लिए ये 16 बुलेटप्रूफ कार (16 bulletproof car) खरीदी जाएगी। प्रदेश के VIP लोगों की सुरक्षा के लिए कार ख़रीदने (16 bulletproof car bihar)का मन सरकार ने बना लिया है। बताया जा रहा है कि ये गाड़ियां विशेष रूप से उन VIP व्यक्तियों की सुरक्षा के लिए रहेंगी,जिन्हें उच्च स्तरीय सुरक्षा प्राप्त है।

16 बुलेटप्रूफ कार खरीदने का फैसला…

जानकारी के अनुसार सरकार ने जिन 16 बुलेटप्रूफ कार खरीदने का फैसला किया है उसकी एक बुलेटप्रूफ कार की कीमत करीब एक करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसका मतलब ये साफ है कि बिहार सरकार में कुछ मंत्री नई कार चाहते हैं। जानकारी के अनुसार इन कार खरीदी में 15.99 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंए। गृह विभाग ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और अब परिवहन विभाग को इसे लागू करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

निगरानी के लिए नए CCTV कैमरे…


इतना ही नहीं 16 बुलेटप्रूफ कार खरीदने के अलावा बिहार सरकार सचिवालय की निगरानी के लिए नए CCTV कैमरे लगाए जाएंगे। इन कैमरों पर 29.23 करोड़ रुपये खर्च होंगे। बताया जा र​हा है कि सचिवालय के विभिन्न भवनों- पुराना सचिवालय, अधिवेशन भवन, सिंचाई भवन, विकास भवन, सूचना भवन और विश्वेश्वरैया भवन में सभी प्रवेश द्वार, गलियारों और पार्किंग क्षेत्रों में कैमरे लगाए जाएंगे ताकि सुरक्षा में कोई चूक न हो