ऊधम सिंह नगर । उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां, एक युवक ने युवती के मंगतेर को आपत्तिजनक फोटो भेजकर सगाई तुड़वा दी। बताया जा रहा है कि जब युवती नाबालिग थी, तब युवक ने उसे नशीला पदार्थ पिलाया और आपत्तिजनक फोटो खींचे लिए थे। पुलिस ने शिकायत मिलते ही आरोपी और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया।

नशीला पदार्थ पीलाकर खींची आपत्तिजनक फोटो

यह पूरा मामला जिले के सितारगंज के शक्तिफार्म के एक गांव का है। जहां, युवती के पिता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई और कहा कि डेढ़ साल पहले बिंदुखेड़ा निवासी बबलू और राजू ने उसकी बेटी की जान पहचान हुई थी। इस दौरान दोनों ने बेटी को नशीला पदार्थ पिलाया और उसकी आपत्तिजनक तस्वीर खींच ली। पुलिस ने बताया कि जब परिजनों को मामले की जानकारी लगी तो आरोपी ने मांफी मांगकर मैटर सुलझा लिया।

READ MORE : झूठ और अवैध दावों पर रोक लगाने वाला विधेयक! वक्फ संशोधन बिल को लेकर सीएम धामी ने कहा- यह विधेयक किसी समुदाय विशेष के खिलाफ नहीं है

पीड़ित ने कहा कि बालिग होने के बाद हमने बेटी की सगाई की और उसका विवाह तय कर दिया। जिसकी जानकारी लगते ही बबलू और राजू बेटी, उसके मंगेतर और साले को परेशान करने लगा। जब हमने विरोध किया तो उसने जान से मारने की धमकी दे डाली और फोटो वायरल करने की बात कही। हम उसे समझाते रहे लेकिन उसने बेटी की आपत्तिजनक फोटो होने वाले दामाद को भी और उसने सगाई तोड़ दिया।