ग्रेटर नोएडा. एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक महिला ने अपने 2 बच्चों के साथ फांसी लगाकर जान दे दी. घटना के बाद इलाक में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- किसान विरोधी है BJP! योगी सरकार की ‘तानाशाही’, मोदी की रैली के लिए खड़ी फसल पर चलवा दी JCB, भाजपा राज में अन्नदाताओं के साथ ये कैसा अन्याय?

बता दें कि पूरा मामला बिसरख कोतवाली क्षेत्र के पुराना हैबतपुर का है. जहां आरती नाम की महिला का अपने पति से विवाद हुआ था. झगड़े से गुस्सा होकर आरती ने घर की छत पर रेलिंग में दुपट्टा लगाकर दोनों बच्चों के साथ झूल गई. तीनों की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया. पुलिस ने तीनों के शव को पंचनामा के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें- योगी सरकार का ‘निकम्मा सिस्टम’! खुद को जिंदा साबित करने वृद्धा 26 साल तक काटते रही दफ्तरों के चक्कर, हुई मौत, क्या यही होगा सुशासन सरकार में?

तीनों मृतकों में आरती (35) 6 वर्षीय बेटी और 5 वर्षीय बेटा शामिल है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. महिला के पति और उसके ससुरालवालों से पूछताछ कर रही है. घटना के पीछे के कारणों का पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है.