अजय नीमा, उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन में बिजली कंपनी की वसूली टीम को मां और बेटे ने धमकाया। कनेक्शन काटने सीढ़ी पर चढ़े लाइनमैन को गिराने की भी कोशिश की। इतना ही नहीं केबल तक छीन ली। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं पुलिस ने मां-बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। यह पूरा मामला नीलगंगा थाना क्षेत्र का है।
उज्जैन में बिजली कंपनी की राजस्व संग्रहण टीम द्वारा बकाया राशि जमा नहीं करने पर विद्युत कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाती है। 22 मार्च को इसी टीम के साथ मां-बेटे ने अभद्रता की। लाइनमैन को सीढ़ी से गिराने की कोशिश की और उनसे केबल भी छीन ली।
ये भी पढ़ें: बिजली कर्मचारियों को मिली बड़ी सौगात: ऊर्जा मंत्री ने किया ऐलान, भर्ती प्रक्रिया जल्द पूरी करने के भी दिए निर्देश
मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड महाश्वेता नगर जोन के इंजीनियर और राजस्व संग्रहण टीम के प्रभारी बिलाल अहमद ने बताया कि 22 मार्च को दोपहर में संजय नगर इमली के पेड़ के पास रहने वाले नवीन पिता शिवलाल का विद्युत बिल 58 हजार रुपए बकाया होने पर वसूली करने गए थे। उसने बकाया बिल की राशि देने से इंकार किया तो विद्युत कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान लाइनमैन शोभाराम बिसेन विद्युत पोल पर सीढ़ी लगाकर कनेक्शन काटने चढ़ा तो नवीन और उसकी मां प्रेमाबाई ने गाली-गलौज शुरू कर दी। सीढ़ी खींचकर शोभाराम को ऊंचाई से गिराने का प्रयास किया।
ये भी पढ़ें: बैरसिया नगर पालिका की पार्षद को हटाया: कलेक्टर ने FIR के दिए आदेश, NCP पार्टी से जीता था चुनाव, ये है पूरा मामला
दोनों को चेतावनी देने के बाद भी मां बेटे नहीं माने। कनेक्शन काटने के बाद केबल जब्त कर रहे थे तो केबल भी छीन ली और धमकी दी। वहीं पुलिस ने बताया कि इंजीनियर बिलाल अहमद ने 22 मार्च को थाने में नवीन और प्रेमाबाई के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा का शिकायती आवेदन दिया था। उन्होंने घटना का वीडियो भी पुलिस को उपलब्ध कराया, जिसकी जांच के बाद मां-बेटे के खिलाफ धारा 132, 296 3-5 के तहत केस दर्ज किया गया है।
ये भी पढ़े: MPEB कर्मचारियों के साथ मारपीट: बकाया बिजली बिल वसूली करने पहुंची थी टीम, तीन पर FIR दर्ज, Video वायरल
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें