राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्य प्रदेश में 6 अप्रैल को बीजेपी का स्थापना दिवस मनाया जाएगा। इसे लेकर कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार हो गई है। पार्टी ने नेताओं-कार्यकर्ताओं को कुछ निर्देश भी जारी किए हैं। 6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी का गठन हुआ था। हर साल 6 अप्रैल को बीजेपी स्थापना दिवस मनाती है। इस बार मध्य प्रदेश में भाजपा कई कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। प्रदेश के पार्टी कार्यालयों और कार्यकर्ताओं के निवास पर पार्टी का ध्वज फहराया जाएगा। कार्यालयों की सजावट कर मिठाई बांटी जाएगी और जिला स्तर पर प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जाएगा।
READ MORE: 5 अप्रैल महाकाल आरती: चंदन का त्रिपुंड रजत मुकुट और गुलाब की माला अर्पित कर भगवान महाकाल का राजा स्वरूप में श्रृंगार
प्रदेश के 65 हजार 14 बूथों पर सम्मेलन होंगे। पार्टी के प्राथमिक सदस्यों को संगठनात्मक विस्तार की जानकारीदी जाएगी। कार्यक्रम में मिठाई बांट कर स्थापना दिवस का उत्सव मनाया जाएगा। प्रदेश में एक करोड़ 75 लाख बीजेपी के कार्यकर्ता हैं। एक लाख से अधिक सक्रिय सदस्य हैं। वहीं 7 से 12 अगस्त तक गांव चलो बस्ती चलो अभियान चलाया जाएगा।
बिजली कंपनियों में काम कर रहे अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए कैशलेस बीमा योजना होगी लागू
प्रदेश की सभी बिजली कंपनियों में काम कर रहे अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए कैशलेस बीमा योजना लागू होगी। 5 से 25 लाख रुपये तक की कैशलेस स्वास्थ सुविधाओं का लाभ मिलेगा। योजना से करीब 90 हजार परिवार लाभान्वित होंगे। योजना को समय सीमा पर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के दिल्ली दौरे का दूसरा दिन
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के दिल्ली दौरे का आज दूसरा दिन है। आज सीएम दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी नेताओं से मुलाकात करेंगे।वहीं मुख्यमंत्री स्थानीय कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे।
राजधानी के 40 इलाकों में आज होगी विद्युत कटौती
राजधानी भोपाल के 40 इलाकों में आज शनिवार को एक घंटे से लेकर 7 घंटे तक बिजली की कटौती होगी। अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग समय पर यह कटौती होगी। इसमें अरेरा कॉलोनी, ऐशबाग, तुलसी नगर, चांदबढ़, बिजली नगर, बजरिया, दुर्गा मंदिर, नवीन नगर सहित अन्य इलाके शामिल हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें