Rajasthan Politics: पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट इन दिनों लगातार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार पर सवाल उठा रहे हैं। इसके जवाब में राजस्थान सरकार के उद्योग एवं वाणिज्य राज्यमंत्री के.के. विश्नोई ने पलटवार करते हुए पायलट के आरोपों को निराधार बताया है और उन पर करारा हमला बोला है।

“राजस्थान में होते तो विकास नजर आता- विश्नोई
विश्नोई ने कहा, सचिन पायलट कभी-कभी ही राजस्थान आते हैं, इसलिए उन्हें राज्य में हो रहे वास्तविक विकास की जानकारी नहीं है। उन्होंने दावा किया कि भजनलाल शर्मा सरकार ने पहले ही वर्ष में 35 लाख करोड़ रुपये के निवेश समझौतों (MoUs) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिससे राजस्थान की अर्थव्यवस्था को नई दिशा मिली है।
“कांग्रेस का निवेश सिर्फ कागजों में था”
उद्योग मंत्री ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कहा कि, “उनके कार्यकाल में जितने निवेश प्रस्ताव आए, उनमें से 2% भी धरातल पर नहीं उतर पाए।” इसके मुकाबले, भाजपा सरकार ने मात्र तीन महीनों में 3 लाख करोड़ रुपये के MoUs को जमीन पर उतारा है। साथ ही, उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी निवेशकों को पूर्ण सहयोग और समय पर समाधान मिले।
“पायलट पार्टी में खुद को साबित करने में जुटे हैं”
विश्नोई ने तीखा तंज कसते हुए कहा, “सचिन पायलट कांग्रेस पार्टी में अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। उनके ही नेताओं ने उन्हें कभी ‘गद्दार’, ‘निकम्मा’, और ‘नालायक’ तक कह दिया था।” उन्होंने कांग्रेस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी सरकार “होटलों से चल रही थी और जनता को सिर्फ जुमले सुनाए जा रहे थे।”
“विकास की रेस में आएं, बयानबाजी की नहीं”
राज्यमंत्री के.के. विश्नोई ने सचिन पायलट को नसीहत देते हुए कहा कि “मुख्यमंत्री युवाओं को रोजगार देने और औद्योगिक विकास की दिशा में गंभीरता से काम कर रहे हैं।” ऐसे में पायलट को चाहिए कि वे बयानबाजी की राजनीति छोड़कर प्रदेश के विकास में सकारात्मक योगदान दें।
पढ़ें ये खबरें
- WPL 2026, MI vs RCB : सीजन के पहले मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई को 3 विकेट से हराया, नादिन डी क्लार्क ने खेली 63 रनों की शानदार पारी
- MP में 5G नेटवर्क की चोरी: सिग्नल नहीं आने पर फूटा भांडा, गैंग का 1 आरोपी पकड़ाया
- व्यापार सुधारों का असर, निवेश की नई राह पर UP, केंद्र सरकार के “डी-रेगुलेशन 1.0” कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश नंबर-1
- ‘बाबर क्वेस्ट फॉर हिंदुइज्म’ निरस्त: लिटरेचर फेस्टिवल में रखा गया था सत्र, साहित्य प्रेमियों ने CM डॉ. मोहन का जताया आभार
- बड़ी खबर : पूर्व मुख्य सचिव अमिताभ जैन बने मुख्य सूचना आयुक्त, दो सूचना आयुक्त भी नियुक्त

