जालंधर में रामनवमी के मौके पर भव्य शोभायात्रा निकाली जा रही है। इसे लेकर जोरदार तैयारी की गई है लोगों को ट्रैफिक की समस्या ना हो इसके लिए रूट डायवर्ट किया गया है, जिसकी जानकारी लोगों को दी गई है। शहर में करीब 24 डायवर्जन लगाए जा रहे हैं ताकि शहरवासियों को ट्रैफिक का सामना न करना पड़े।
डीसीपी ट्रैफिक अमनदीप कौर ने बताया कि शोभायात्रा वाले रूट पर गाड़ियों को ना लगाने के लिए कहा गया है। वहीं भारी गाड़ियों पर बैन लगाया गया है जिसको लेकर बैरिकेंडिग लगाई जा रही है। डीसीपी ने बताया कि अड्डा टांडा चौक, अड्डा होशियारपुर चौक, मिलाप चौक, कंपनी बाग चौक, भगत सिंह चौक, फगवाड़ा गेट, ज्योति चौक, बस्ती अड्डा चौक, जेल चौक, सब्जी मंडी चौक, अड्डा टांडा चौक, पटेल चौक, भगवान वाल्मीकि गेट, सर्कुलर रोड पर शोभायात्रा की शुरुआत से लेकर समाप्ति तक हर तरह की गाड़ियों पर पाबंदी रहेगी।

ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि 5 अप्रैल और 6 अप्रैल को शोभायात्रा के मद्देनजर पाबंदी वाले रास्तों का इस्तेमाल न करें। अगर कोई दिक्कत हो तो 0181-2227296 या 1073 पर संपर्क करें।
इस रूट से निकलेगी शोभायात्रा
शोभायात्रा शक्तिपीठ श्री देवी तलाब मंदिर से शुरू होकर अड्डा टांडा चौक, अड्डा होशियारपुर चौक, भगत सिंह चौक, फगवाड़ा गेट, मिलाप चौक, कंपनी बाग चौक, भगवान वाल्मीकि चौक (ज्योति चौक), बस्ती अड्डा चौक, जेल चौक, सब्जी मंडी चौक, पटेल चौक, श्री वाल्मीकि गेट, अड्डा टांडा चौक के रास्ते से होते हुए वापस शक्तिपीठ श्री देवी तलाब मंदिर पर खत्म होगी।
डायवर्ट किए गए रूट
इस दौरान डायवर्ट किए चौक में दोआबा चौक, किशनपुरा चौक, दमोरिया पुल, मदन फ्लोर मिल चौक, प्रताप बाग, टी प्वाइंट अलास्का चौक, प्लाजा चौक, शास्त्री मार्केट चौक, प्रेस क्लब चौक, मखदूमपुरा गली फुल्लांवाला चौक, शक्ति नगर, लक्ष्मी नारायण मंदिर मोड़, प्रीत होटल मोड़, गोपाल नगर मोड़, सब्जी मंडी चौक, कपूरथला चौक व वर्कशॉप चौक पर शामिल है।
- चालक की लापरवाही से पलटी बस, 1 की मौत, 20 से ज्यादा यात्री घायल…
- Ram Navami 2025 Ramlala Surya Tilak LIVE : मंत्रोच्चार और मंगल ध्वनि के बीच शुरू हुआ रामलला का अभिषेक, ठीक 12 बजे होगा भगवान का सूर्य तिलक, आप भी करें दर्शन
- इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का दूसरा चरण होगा शुरू: 27 अप्रैल को आर्थिक राजधानी में IT समिट के साथ शुरुआत, निजी संस्थाओं के सरकार करेगी MoU
- Rajasthan News: कांग्रेस मुस्लिम समाज को सिर्फ वोट बैंक समझती है, राहुल गांधी पार्ट टाइम नेता- सैयद अफशान चिश्ती
- Power Cut: इस शहर में 6 घंटे बिजली की कटौती…