रायपुर। चुनाव में जनता के बीच जवाब दे तो दे कौन ? हर कोई तो यहां सवालों की झड़ी लिया बैठा है. कायदे सवाल करने, हिसाब-किताब, जवाब लेने का काम उन मतदाताओं के हिस्से हैं जो अपने नेताओं को चुनकर भेजते हैं. लेकिन गजब है ! यहां सवाल इन दिनों दो राष्ट्रीय दल आपस में एक-दूसरे खूब कर रहे हैं लेकिन जवाब कहीं से कोई नहीं दे रहा है.
कोई 10 सवाल पूछ रहा है, कोई 19-20 सवाल? लेकिन इन सवालों में से एक जवाब कोई भी नहीं दे रहा?
चलिए सबसे पहले बिल्कुल ताजा ट्वीट देख लीजिए. ये बीजेपी का आज का ट्वीट है. बीजेपी ने सीएम भूपेश बघेल को ट्वीट करते हुए लिखा है, भूपेश बघेल जी इतनी हिम्मत होती तो इन दस सवालों का जवाब दे देते. हिम्मत होती तो आरोपों का वीडियो लेकर आते अब मुंह छिपाए नहीं फिरते. छत्तीसगढ़ की जनता जान चुकी है कि आप कायर ही नहीं, ड्रामेबाज भी हैं. वैसे आपको जनादेश बहस के लिए नहीं काम करने मिला है, उस पर ध्यान दीजिए.
ये सब लिखा हुआ बीजेपी का जिसने हमने यहां पोस्ट किया है.
लेकिन इससे पहले क्या हुआ था वह भी आपको फिर से बता देते हैं. दरअसल दो दिन पहले भाजपा ने मुख्यमंत्री बघेल से सरकार के काम-काज को लेकर 10 सवाल पूछे थे. इन सवालों का जवाब फिलहाल मुख्यमंत्री ने नहीं दिया. इसके बाद कल मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से 19 सवाल पूछे हैं. बघेल ने यहा भी कहा है कि बालोद में सभा के दौरान ही सही इन सवालों में कुछ जवाब दे दीजिएगा. अब मोदी जवाब देंगे या नहीं इसके लिए अभी कुछ वक्त का इंतजार करना होगा. लेकिन मोदी के जवाब आने से पहले ही छत्तीसगढ़ भाजपा ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री से वहीं 10 सवाल का जवाब फिर से मांग लिया जो बीजेपी पहले भी मांग चुकी है.
मतलब दोनों ही राष्ट्रीय दलों की ओर से मुफ्त पर होने वाले ट्वीट पर जमकर ट्वीट किए जा रहे हैं. सवाल दर सवाल पूछे जा रहे हैं. जवाब कहीं से किसी को मिले या न मिले लेकिन इस बहाने ये सारे ट्वीट खबर जरूर बन रही है. और खबरें आम जन के हिस्से जो खुद नेताओं के जवाब के इंतजार में हैं.