Fake ID: अब ChatGPT से बन सकते हैं नकली आधार और पैन कार्ड

ChatGPT की इमेज जनरेटर तकनीक फर्जी आधार और पैन कार्ड बना सकती है, जिससे सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं.

क्या है मामला?

एक सोशल मीडिया यूजर ने दावा किया कि ChatGPT फर्जी आधार और पैन कार्ड बना सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसी तकनीकों के कारण AI पर रेगुलेशन जरूरी है.

एक अन्य यूजर ने ‘आर्यभट्ट’ नाम से बने आधार और पैन कार्ड की तस्वीरें शेयर कीं, जो पूरी तरह से फर्जी लेकिन रियलिस्टिक दिखती थीं.

PAN और Aadhaar कार्ड में सुरक्षा फीचर्स क्या होते हैं?

PAN कार्ड 2.0 में: – फोटो और सिग्नेचर – हॉलोग्राम – QR कोड – माइक्रोचिप

– टैंपर-प्रूफ QR कोड – हॉलोग्राम और माइक्रोटेक्स्ट – गिलोचे पैटर्न – एंबॉस्ड आधार लोगो

AI द्वारा बनाए गए फर्जी कार्डों में ये सुरक्षा फीचर्स नहीं होते.

ChatGPT से अब बन सकते हैं नकली आधार और पैन कार्ड, ऐसे कर सकते हैं पहचान…