हर्षित तिवारी, खातेगांव, (देवास) केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को देवास जिले के खातेगांव क्षेत्र का दौरा किया। यहां उन्होंने गुजरात के बनासकांठा में धमाके में अपनी जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान के साथ स्थानीय विधायक आशीष शर्मा सहित जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।
READ MORE: 38 डॉक्टर्स की नियुक्ति रद्द, सरकार ने लिया बड़ा एक्शन, जानें क्या है वजह
शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि यह घटना बहुत ही दुखद है, उसमें दो परिवार संदलपुर के पूरी तरह तबाह हो गए। एक परिवार में तो केवल एक बेटी बची है नैना और कोई बचा नहीं है। केवल उसकी दादी है और इस परिवार में तो उसे मूल परिवार से कोई नहीं बचा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का आभारी हूं की परिवारों की चिंता की जा रही है। शिवराज ने कहा कि वे बच्ची नैना की शिक्षा दीक्षा की पूरी व्यवस्था करेंगे। नैना को हर महीने ₹5000 वाला आशीर्वाद योजना के अंतर्गत स्वीकृत किए गए हैं। बच्ची की डिजिटल कान्वेंट स्कूल में निशुल्क उसकी पढ़ाई होगी।
READ MORE: आसमान से गिरी आफत ने परिवार की छीनी खुशियां: वर्षों पुराना पेड़ गिरने से महिला की मौत, दो बेटों सहित पिता अस्पताल में भर्ती
केंद्रीय मंत्री शिवराज ने कहा कि जो पैसा खाते में आने वाला है उसको फिक्स डिपॉजिट करेंगे, और फिक्स डिपाजिट जो राशि है जब नैना बड़ी होगी तो बाढ़ के 75 लाख रुपया हो जाएगी, पढ़ाई की व्यवस्था भी हो रही। भविष्य में नैना समाज के आशीर्वाद से पढ़ लिखकर आगे बढ़े इसके पूरा प्रबंध किया गया है। मैं दुर्घटना में जो दिवंगत हुए हैं, भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें अपने चरणों में स्थान दें।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें