‘कुमकुम भाग्य’ में प्राची के किरदार से घर-घर में पॉपुलर हुई एक्ट्रेस मुग्धा चाफेकर (Mugdha Chaphekar) अपने पति और एक्टर रवीश देशाई (Ravish Desai) से शादी के 9 साल बाद अलग होने का फैसला किया है. इस बात की जानकारी खुद रवीश देशाई ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए दिया है. दोनों ने लंबे समय से एक-दूसरे के साथ कोई फोटो शेयर नहीं की है.

बता दें कि रवीश देसाई ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर करते हुए लिखा- ‘काफी सोच और विचार के बाद, मुग्धा और मैंने अपने-अपने रास्ते पर चलने के लिए पति-पत्नी के रूप में अलग होने का फैसला किया. अब एक साल से ज्यादा समय हो गया है. हमने प्यार, दोस्ती और सम्मान के साथ एक खूबसूरत सफर किया है और ये हमारी पूरी जिंदगी जारी रहेगी. हम अपने प्रिय फैंस, शुभचिंतकों और मीडिया से अनुरोध करते हैं कि वे दयालु और सहायक बनें और हमें वो गोपनीयता प्रदान करें जिसकी हमें आवश्यकता है. कृपया किसी भी झूठी कहानी और बयान पर विश्वास न करें. आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद’.

Read More – दिग्गज एक्टर Manoj Kumar का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस …

9 साल बाद टूटी शादी

साल 2016 में मुग्धा चाफेकर (Mugdha Chaphekar) और रवीश देशाई (Ravish Desai) ने सात फेरे लिए थे और अब 9 साल बाद कपल ने अपनी शादी तोड़ने का फैसला किया है. दोनों की पहली मुलाकात साल 2014 में टेलीविजन शो सतरंगी ससुराल के सेट पर हुई थी.

Read More – Jheel Mehta और Aditya Dube ने रजिस्टर्ड कराई अपनी शादी, दूसरी बार शादी कर खुशी से झूम उठे दोनों …

इस सेट पर ही मुग्धा चाफेकर (Mugdha Chaphekar) और रवीश देशाई (Ravish Desai) को एक-दुसरे से प्यार हुआ और फिर 2 साल बाद ही दोनों की शादी कर लिया. लेकिन अब शादी के 9 साल बाद ये कपल हमेशा के लिए अलग होने जा रहा है.