Jharkhand: झारखंड के देवघर (Deoghar) में अस्पताल प्रबंधन ने मृतक का शव इसलिए देने से मना कर दिया क्योंकि उसके परिजनों ने अस्पताल का बिल नहीं भरा था. दरअसल एक सड़क हादसे में घायल युवक गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. युवक के इलाज में तकरीबन 40 हजार रुपये का खर्च आया था, लेकिन उसके परिजन आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण बिल नहीं चुका पाए, जिसके कारण अस्पताल प्रबंधन ने युवक के शव को बंधक बना लिया. युवक के परिजनों को अपनी जमीन बेच कर हॉस्पिटल का बिल चुकाना पड़ा.
देवघर से अस्पताल प्रबंधन का अमानवीय चेहरा सामने आया है, जहां इलाज के 40 हजार रुपये का बिल नहीं चुकाने पर युवक के शव को बंधक बना लिया. परिजनों को शव के लिए अपनी जमीन बेचनी पड़ी तब जाकर अस्पताल का बिल चुका पाए और मृतक का अंतिम संस्कार कर पाए.
दरअसल चकरमा गांव के रहने वाले कन्हैया कापरी सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था. घायल कन्हैया बीतें 1 को कुंडा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई. इस दौरान इलाज का 40 हजार का बिल बना. हालांकि परिजनों की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी, नतीजतन बिल नहीं दे पाए तो अस्पताल में लाश को बंधक बना लिया.
बुजुर्ग और गंभीर रूप से बीमार कैदियों की होगी जेल से रिहाई! सुप्रीम कोर्ट में NALSA ने की मांग
मिली जानकारी के अनुसार जिले के मोहनपुर थाना अंतर्गत चकरमा गांव निवासी बीना देवी के मुताबिक उन्होंने अपने बेटे कन्हैया कुमार कापरी का शव लेने के लिए अपनी जमीन बेच दी. मृतक की मां बीना देवी ने कहा कि मंगलवार को सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी बेटे को इलाज के लिए कुंडा के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया था. हालांकि पूरी कोशिश के बावजूद इलाज सफल नहीं हो सका और उसकी मौत हो गई.
‘श्रीलंका मित्र विभूषण’ से सम्मानित हुए PM मोदी, बोले- ये 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान
मृतक की मां का अस्पताल पर आरोप लगाया है कि शव देने के पहले उनसे बिल के हिसाब के रुपए मांगे गए. ऐसे में उनके पास कोई रास्ता नहीं होने के कारण उन्होंने अपनी जमीन बेचने का निर्णय लिया, जिससे किसी तरह बेटे का शव लेकर उसका अंतिम संस्कार कर सके.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक