राम नवमी और मां सिद्धिदात्री का रहस्य, एक ही दिन दो पर्व क्यों?

चैत्र नवरात्रि की महानवमी और राम नवमी एक ही दिन मनाई जाती है.

नवमी तिथि और राम जी का खास संबंध है.

भगवान राम का देवी और शक्ति से गहरा संबंध है.

वासंतिक नवरात्रि में श्रीराम देवी की शक्ति लेकर प्रकट होते हैं और शारदीय नवरात्रि में शक्ति का प्रयोग करते हैं.

चैत्र नवरात्रि की नवमी पर रामलला ने जन्म लिया था और इसी दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा होती है

इसलिए ये दोनों पर्व एक दिन मनाए जाते हैं.

रामनवमी से पहले रामलला का सूर्यतिलक,अगले 20 साल तक होगा ये खास आयोजन