Rajasthan News: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के सूफी संवाद अभियान के राष्ट्रीय सह प्रभारी सैयद अफशान चिश्ती ने कांग्रेस पार्टी पर तीखा हमला बोला है। शनिवार को एक समाचार एजेंसी से बातचीत में चिश्ती ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मुस्लिम समुदाय को केवल एक वोट बैंक के तौर पर देखती है।

उन्होंने विशेष रूप से वक्फ संशोधन विधेयक के दौरान राहुल गांधी की लोकसभा में गैर-मौजूदगी पर सवाल उठाया। चिश्ती ने कहा, “जब कांग्रेस को मुस्लिम वोटों की जरूरत होती है, तब उन्हें समुदाय की याद आती है, लेकिन जब उनके हित में कोई बड़ा फैसला होना होता है, तब कांग्रेस के नेता नदारद रहते हैं।”
राहुल गांधी ‘पार्ट टाइम’ नेता: चिश्ती
चिश्ती ने राहुल गांधी को ‘पार्ट टाइम नेता’ करार देते हुए कहा कि वह और प्रियंका गांधी कभी सक्रिय तो कभी पूरी तरह निष्क्रिय हो जाते हैं। उन्होंने कहा, “जब जरूरी होता है, राहुल गांधी संसद से नदारद रहते हैं। एक जिम्मेदार नेता के तौर पर उन्हें महत्वपूर्ण विधेयकों पर अपनी राय रखनी चाहिए, लेकिन उन्होंने चुप्पी साध ली।”
“मुस्लिम समाज की कांग्रेस के लिए असली अहमियत नहीं”
बीजेपी नेता ने कहा कि कांग्रेस मुस्लिम समाज की भलाई के बजाय केवल वोट हासिल करने की राजनीति करती है। “जब किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर संसद में बहस हो रही होती है, उस वक्त कांग्रेस के प्रमुख नेता उपस्थित नहीं रहते। उन्हें जवाब देना चाहिए कि मुस्लिम समुदाय से जुड़े अहम बिलों के समय वे संसद से क्यों गायब थे।”
“भाजपा सरकार में हो रहा है मुस्लिम समाज का वास्तविक विकास”
सैयद अफशान चिश्ती ने मुस्लिम समाज से अपील करते हुए कहा कि उन्हें यह समझने की जरूरत है कि उनके लिए वास्तविक रूप से कौन काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार में मुस्लिम समाज को सम्मान, अवसर और योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है।
उन्होंने अंत में कहा, “समुदाय को यह तय करना होगा कि उन्हें सिर्फ वोट बैंक समझने वाले नेताओं के पीछे चलना है या उस सरकार के साथ रहना है जो उनके विकास और अधिकारों की बात करती है।”
पढ़ें ये खबरें
- सीएम साय ने साझा किया पीएम मोदी का वीडियो : प्रधानमंत्री बोले- बस्तर कभी माओवादी आतंक का गढ़ हुआ करता था, लेकिन आज लाखों नौजवान बस्तर ओलंपिक में दिखा रहे अपनी ताकत
- 210 नक्सलियों का समर्पण : मंत्री केदार कश्यप ने भूपेश बघेल पर कसा तंज, कहा- ‘तारीफ के लिए शुक्रिया, लेकिन क्या ये कांग्रेस का अधिकृत बयान है’
- सीएम धामी ने दी धनतेरस, दीपावली, गोवर्धनपूजा और भैयादूज की बधाई, कहा- वोकल फोर लोकल अभियान पर दिया जोर
- भोपाल में हथियार से लैस बदमाशों का आतंक: दीवार फांदकर कई घरों में घुसे, CCTV में कैद हुई घटना
- आदि कर्मयोगी अभियान के उत्कृष्ट क्रियान्वयन में देशभर में MP का उत्कृष्ट प्रदर्शन, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किया सम्मानित