रायपुर। छत्तीसगढ़ में नई सरकार गठन के बाद से आयुष्मान योजना को लेकर विवाद जारी है. भाजपा की तरह से इस योजना को बंद करने के आरोप लगातार लगाए गए हैं. पीएम मोदी ने भी छत्तीसगढ़ पर योजना बंद करने की बात अपने भाषण में कही. इसे लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को आयुष्मान योजना को लेकर आंकड़ें जारी किए. उन्होंने यह भी कहा कि आयुष्मान योजना बंद करने का झूठ प्रचार किया गया.
भूपेश बघेल ने कहा कि पीएम मोदी कहते हैं कि छत्तीसगढ़ सरकार उनकी आयुष्मान योजना को लागू नहीं कर रही है. यह भी झूठ था. आयुष्मान भारत योजना का भी सच ये है कि 16 सितंबर 2018 से 17 दिसंबर 2018 तक छत्तीसगढ़ के निजी और सरकारी अस्पतालों को मिलाकर कुल 1155 अस्पतालों ने 89422 मरीजों के क्लेम किए, इसकी राशि 60.2 करोड़ रुपए थी. जबकि कांग्रेस की सरकार आने के बाद 17 दिसंबर 2018 से 31 मार्च 2019 तक राज्य के निजी और सरकारी अस्पतालों को मिलाकर कुल 1270 अस्पतालों के क्लेम आए, जिनमें कुल मरीजों की तादाद 2 लाख 47 हजार 801 थी और क्लेम की कुल राशि प्रधानमंत्री जी, 185.50 करोड़ रुपए थी. अब आपको शायद यह पता चल गया होगा कि छत्तीसगढ़ की सरकार ने आयुष्मान भारत योजना को बंद नहीं किया है, बल्कि हमारी सरकार एक सार्वभौमिक स्वास्थ्य योजना पर काम कर रही है.