Rajasthan News: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) की अहमदाबाद में होने वाली बैठक से पहले पार्टी महासचिव सचिन पायलट ने संगठन की दिशा और भविष्य की रणनीति को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी में अब जवाबदेही और विचारधारा को मजबूती देना प्राथमिकता होगी, साथ ही युवा नेतृत्व को अधिक जिम्मेदारियाँ सौंपी जा रही हैं।
पायलट ने कहा, “गुजरात में होने वाली AICC बैठक महत्वपूर्ण है। यह राज्य में कांग्रेस को दोबारा मज़बूती देने और संगठन को सक्रिय करने का अवसर है। लोकसभा चुनावों में कुछ राज्यों में हार जरूर मिली, लेकिन कार्यकर्ताओं का जज्बा अब भी कायम है।”

तीन बैठकों में गैर-हाजिर पदाधिकारी होंगे बाहर
राजस्थान कांग्रेस को लेकर पायलट ने साफ कहा कि जो पदाधिकारी लगातार तीन बैठक में अनुपस्थित रहते हैं, उनकी छुट्टी तय है। उनकी कार्यप्रणाली की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि अब जिला कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों की भूमिका बढ़ेगी, विशेषकर चुनाव रणनीति, वित्त प्रबंधन और उम्मीदवार चयन में।
2025: संगठन सशक्तिकरण का वर्ष
सचिन पायलट ने बताया कि बेलगावी सम्मेलन में वर्ष 2025 को ‘संगठन सशक्तिकरण वर्ष’ घोषित किया गया है। पार्टी के शीर्ष नेता राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी संगठन को मजबूत करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा, “2025 में विचारधारा को केंद्र में रखते हुए संगठन को जिम्मेदार और जवाबदेह बनाया जाएगा।”
पीढ़ीगत बदलाव और समावेशी प्रतिनिधित्व पर जोर
पायलट ने कहा कि कांग्रेस में पीढ़ीगत बदलाव का दौर जारी है और यह प्रक्रिया रातों-रात नहीं होती। उन्होंने कहा कि पिछड़े वर्ग, महिलाएं, युवा, SC/ST और अल्पसंख्यकों को उचित प्रतिनिधित्व देना पार्टी की प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि उदयपुर चिंतन शिविर में जो घोषणाएं की गई थीं, उनके आधार पर युवाओं को संगठन में आगे लाया जा रहा है।
नेताओं के पाला बदलने पर प्रतिक्रिया
पायलट ने लोकसभा चुनावों के दौरान नेताओं के पाला बदलने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “संगठन व्यक्ति से बड़ा होता है। कुछ लोग जाते हैं, कुछ आते हैं, लेकिन कांग्रेस की विचारधारा और प्रतिबद्धता बनी रहती है। बीजेपी केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष को दबाने की कोशिश करती है, लेकिन हम डटे हुए हैं।”
गुजरात में कांग्रेस को फिर से मज़बूत करने की योजना
उन्होंने बताया कि गुजरात में इस बैठक का आयोजन लंबे समय बाद हो रहा है और इसका उद्देश्य है कांग्रेस को दोबारा मज़बूत बनाना। उन्होंने कहा, “गुजरात हमारा मजबूत गढ़ रहा है और हम बीजेपी को चुनौती देने के लिए तैयार हैं।”
पढ़ें ये खबरें
- नागपुर में एल्युमीनियम फैक्ट्री में ब्लास्ट के बाद लगी भीषण आग, 5 लोगों की मौत
- Kheoni Wild life: चिलचिलाती धूप में ‘युवराज बाघ’ की मस्ती का Video वायरल, खुले पंख में नाचते मोर और हिरण को देख रोमांचित हुए पर्यटक
- अब छत्तीसगढ़ में पत्नी ने पति को खिलाई नींद की गोली, फिर हाथ-पैर बांधे और फिर दी दर्दनाक मौत…
- Exclusive : 56 हजार छात्रों ने नहीं दी 10वीं-12वीं बोर्ड की परीक्षा, गणित और अंग्रेजी का सबसे ज्यादा खौफ…
- Bihar News : बिहार बदलाव रैली पूरी तरह फ्लॉप, खाली कुर्सियों पर बोले BJP नेता , किराए पर भीड़ जुटाने का यही परिणाम