Rajasthan Weather Alert: राजस्थान में भीषण गर्मी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। खासतौर पर बीकानेर, बाड़मेर और दक्षिणी राजस्थान में तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आने वाले 2 दिनों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है और लू का असर और तेज होने की आशंका है।

बीकानेर में फिलहाल दिन का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, जबकि रात का न्यूनतम तापमान 20.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि गर्म हवाओं की रफ्तार बढ़ने से लू का प्रभाव और गंभीर होता जा रहा है।
राज्य में तापमान के आंकड़े और चेतावनी:
- बाड़मेर में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री और न्यूनतम 28.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
- हवा की गति 10 किलोमीटर प्रति घंटा दर्ज की गई है, जिससे गर्म हवाओं का प्रभाव और ज्यादा महसूस हो रहा है।
- राजधानी जयपुर और आस-पास के इलाकों में भी तेज गर्मी और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया है। हवा में नमी का स्तर 33% तक पहुंच चुका है।
दक्षिणी राजस्थान में हीटवेव अलर्ट
राज्य के दक्षिणी भागों में भी हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 6 से 8 अप्रैल के बीच प्रदेश के कई हिस्सों में तीव्र हीटवेव (Severe Heatwave) की स्थिति बन सकती है। आने वाले दिनों में हीटवेव के क्षेत्र और तीव्रता दोनों में वृद्धि होने की संभावना जताई गई है।
सावधानी बरतने की सलाह
मौसम विभाग ने आम जनता को आगाह करते हुए कहा है कि दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक तेज धूप में बाहर निकलने से बचें, शरीर को हाइड्रेट रखें और आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें। विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्गों और बीमार व्यक्तियों के लिए यह गर्मी खतरनाक साबित हो सकती है।
पढ़ें ये खबरें
- MP Morning News Today: CM डॉ. मोहन का दिल्ली दौरा, रतलाम को देंगे करोड़ों की सौगात, एक पेड़ मां के नाम में करेंगे पौधारोपण, 14 जिलों में बारिश का अलर्ट
- तेजस्वी यादव का हमला, चुनाव आयोग और बीजेपी पर लगाया लोकतंत्र कुचलने का आरोप
- यूपीवालों सावधान रहना! कई जिलों में बारिश का रेड अलर्ट, बादल गरजने के साथ बिजली गिरने की भी आशंका, जानिए कहां-कहां जमकर बरसेंगे बदरा
- CG Weather Update : छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों में आज बारिश के आसार, बंगाल की खाड़ी में बन सकता है तगड़ा सिस्टम
- 17 अगस्त महाकाल आरती: बाबा महाकालेश्वर का चंद्र, बेल पत्र और वैष्णव तिलक से अद्भुत श्रृंगार, यहां कीजिए LIVE दर्शन