भुवनेश्वर. ओडिशा के राज्यपाल हरि बाबू कंभमपति और मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने प्रख्यात सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक को ब्रिटेन के वेमाउथ में आयोजित सैंडवर्ल्ड सैंड स्कल्प्चर फेस्टिवल में ‘द फ्रेड डारिंगटन – प्रथम ब्रिटिश सैंड मास्टर पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर बधाई दी है.
राज्यपाल ने सुदर्शन पटनायक को ‘फ्रेड डारिंगटन ब्रिटिश सैंड मास्टर पुरस्कार’ जीतने वाले प्रथम भारतीय कलाकार बनने पर शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा, “भगवान गणेश की उनकी 10 फीट ऊंची रेत की मूर्ति विश्व शांति का संदेश खूबसूरती से प्रस्तुत करती है.”
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा,
“पद्म श्री से सम्मानित एवं प्रख्यात सैंड आर्टिस्ट सुदर्शन पटनायक को ‘द फ्रेड डारिंगटन’ — प्रथम ब्रिटिश सैंड मास्टर पुरस्कार से सम्मानित किए जाने पर हार्दिक बधाई.”
उन्होंने आगे कहा, “वेमाउथ में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्ट फेस्टिवल में भगवान गणेश की 10 फीट ऊंची विशाल रेत मूर्ति के माध्यम से उन्होंने शांति का संदेश दिया. उनके इस योगदान ने वैश्विक मंच पर भारत और ओडिशा की सांस्कृतिक विरासत को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है.”
सुदर्शन पटनायक को यह पुरस्कार सैंड आर्ट के क्षेत्र में उनके विशिष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया है.
सैंडवर्ल्ड 2025 इंटरनेशनल सैंड आर्ट फेस्टिवल के दौरान पटनायक ने “विश्व शांति” के संदेश के साथ भगवान गणेश की 10 फीट ऊंची रेत की मूर्ति बनाई, जिसे अंतरराष्ट्रीय सराहना मिली.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें