Delhi: मानसून के दौरान दिल्ली की सड़कों में होने वाले जलभराव की समस्या से निपटने दिल्ली सरकार ने खास मशीनें मंगवाई हैं. रेखा सरकार ने मुंबई से अत्याधुनिक ‘रिसाइक्लर मशीन’ मंगवाई है. दिल्ली सरकार ने इसे मानसून से पहले जलभराव की पुरानी समस्या से निपटने और सीवर सफाई के लिए लाया गया है. लोक निर्माण विभाग मंत्री प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) ने कहा कि हमारी कोशिश है कि हर विधानसभा में एक ऐसी मशीन हो जिससे सीवर की संपूर्ण सफाई हो सके. इस मशीन का आज ग्रेटर कैलाश में सफल ट्रायल किया गया.

‘राम मंदिर, धारा 370 से वक्फ बोर्ड तक…’ BJP स्थापना दिवस पर जेपी नड्डा बोले- भाजपा जो कहती है वो करती है, PM मोदी ने भी दी बधाई

देश की राजधानी दिल्ली में बीजेपी सरकार ने मानसून से पहले जलभराव की पुरानी समस्या से निपटने और सीवर सफाई के लिए अभी से जूट गई है. रेखा सरकार ने सीवर सफाई को आधुनिक तकनीक से जोड़ने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाया है. इसके लिए मुंबई से अत्याधुनिक ‘रिसाइक्लर मशीन’ मंगवाई गई है. दिल्ली के जल संसाधन मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने इस मशीन का निरीक्षण किया.

‘कई मौलानाओं ने वक्फ की जमीन…’, Waqf पर ये क्या बोल गए संजय निरुपम? कहा- उद्धव ठाकरे मुस्लिम हृदय सम्राट बन गए हैं

PWD मंत्री ने प्रवेश साहिब सिंह ने कहा, ‘हर मानसून में हम देखते हैं कि कैसे दिल्ली की सड़कें पानी में डूब जाती हैं, और कई बार यह पानी घरों तक भी घुस जाता है. इसके पीछे की बड़ी वजह है कि सीवर और नालों की डी सिल्टिंग पिछले 10-20 सालों से नहीं हुई. इसके समाधान के लिए हमने बड़ी मशीन मंगवाने की शुरुआत की है. हमारी कोशिश है कि हर विधानसभा में एक ऐसी मशीन हो जिससे सीवर की संपूर्ण सफाई हो सके.’

Black Monday: अमेरिका में कल ‘ब्लैक मंडे’ की भविष्यवाणी, जानें क्या है ये जिसकी 1987 से हो रही तुलना

’32 सुपर सकर मशीने खरीदेगी सरकार’

PWD मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा कि सफाई के बाद हम सीसीटीवी कैमरे से जांच कर 100 प्रतिशत क्लीनिंग सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि, हमारा उद्देश्य है कि मानसून के समय दिल्ली को जलभराव से पूरी तरह मुक्ति मिले. प्रवेश वर्मा ने बताया कि मुंबई में ऐसी 100 मशीनें काम कर रही हैं और गुजरात में भी 30 मशीनें उपयोग में हैं. हमने आज डेमोंस्ट्रेशन किया है, लेकिन पिछले सप्ताह ही हमने 32 सुपर सकर मशीनों (वैक्यूम ट्रक) की खरीद के आदेश दे दिए हैं.

‘तमिलनाडु के नेता तमिल में सिग्नेचर नहीं करते’ रामेश्वर में CM स्टालिन पर PM मोदी का वार, बोले- कुछ लोगों को रोते रहने की आदत है

जानें कैसे काम करती है रिसाइक्लर मशीन

रिसाइक्लर मीशने सीवर से गाद और गंदा पानी एक साथ खींचती है. इसके बाद खींचे गए पानी को मशीन में ही शुद्ध कर दोबारा जेटिंग के लिए उपयोग किया जाता है. इससे पानी की खपत घटती है और अतिरिक्त पानी टैंकर की जरूरत नहीं होती. मशीन एकल इकाई में फिट होती है, जिससे संचालन में कम जगह लगती है. यह पूरी प्रक्रिया को तेज, सटीक और पर्यावरण-अनुकूल बनाती है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m